प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन के बीच होगी मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन के बीच होगी मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मेजबानी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित आवास पर दोनों नेताओं की मुलाकात होगी। प्रधानमंत्री मोदी अपने आवास पर डिनर के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वन टू वन मीटिंग में हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग का मुख्य मुद्दा क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्तर पर राजनीतिक स्थिरता को प्रभावित करने वाली नई चुनौतियों से निपटना एवं उनके समाधान तलाशना होगा।

इससे पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 5 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली आए थे जहां उन्होंने लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री निवास में बैठक करते हुए हिंद प्रशांत क्षेत्र, अफगानिस्तान ,जलवायु परिवर्तन ,रणनीतिक स्थिरता , मध्य पूर्व और आतंकवाद पर विस्तार से चर्चा की थी। इस बार उपरोक्त मुद्दों के अलावा रक्षा एवं सुरक्षा सहित दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत एवं व्यापक रूप देने पर भी चर्चा होगी।

याद रहे कि रूस अगले महीने से ही भारत को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति शुरू कर रहा है। भारत रूस से S-500 मिसाइल सिस्टम हासिल करने के लिए भी वार्ता कर रहा है। ऐसे में चीन जैसे प्रतिद्वंदी देश के लिए यह बैठक अच्छा संकेत नहीं मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन की मीटिंग से पहले दोनों देश विदेश मंत्री एवं रक्षा मंत्री स्तर की वार्ता कर सकते हैं जिससे दोनों देशों के बीच सामरिक गठजोड़ को गति मिलने की आशा है। रूस और भारत मिलकर कारोबार, रक्षा, निवेश एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी कई समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संयुक्त आयोग की घोषणा किए जाने की संभावना है।

इससे पहले अप्रैल में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत की यात्रा की थी हालांकि पिछले वर्ष कोविड-19 के कारण भारत रुस वार्षिक शिखर बैठक रद्द कर दी गई थी। रूस संकट के समय में भारत का सबसे भरोसेमंद सहयोगी रहा है। वह भारत का समय की कसौटी पर खरा उतरा साथी है। नई दिल्ली की विदेश नीति के महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में रूस की चर्चा की जाती है।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *