सर्व समाज के हित में संसद में हो सार्थक बहस: मायावती

सर्व समाज के हित में संसद में हो सार्थक बहस: मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने संसद के आज से शुरू हुए मॉनसून सत्र को लेकर सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दलों से उम्मीद जताई है कि यह सत्र महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और भाषा विवाद जैसे जनसरोकार के मुद्दों पर सार्थक बहस के साथ आगे बढ़ेगा।

मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
“देशवासियों के लिए यह चिंता का विषय स्वाभाविक है कि संसद का आज से शुरू हो रहा यह बहुप्रतीक्षित सत्र भी कहीं पिछले सत्रों की तरह सिर्फ सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव, आरोप-प्रत्यारोप, हंगामा और देश के करोड़ों गरीबों व मेहनतकश बहुजनों की उम्मीदों को तोड़ने वाला न साबित हो। ऐसा न हो कि यह सत्र भी बिना किसी ठोस नतीजे और जनहित की बातों के समाधान के समाप्त हो जाए।”

बसपा सुप्रीमो ने कहा,
“देश आज जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, महिलाओं की असुरक्षा और भाषा को लेकर बढ़ते आपसी विवाद व हिंसक टकराव जैसे गंभीर आंतरिक मुद्दों से जूझ रहा है। साथ ही सीमाओं और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों पर भी ध्यान देने की ज़रूरत है। ऐसे हालात में संसद का शांतिपूर्वक और सकारात्मक ढंग से काम करना बहुत जरूरी है, ताकि इन मुद्दों पर ठोस नीतियां और दीर्घकालिक रणनीतियाँ बनाकर देश को सही दिशा में आगे बढ़ाया जा सके। इसमें ही सर्व समाज और बहुजन समाज का हित निहित है।”

बीएसपी सुप्रीमो ने आगे कहा,
इसके अलावा, जिस तेज़ी से वैश्विक राजनीति और आर्थिक हालात करवट ले रहे हैं, उससे भारत सहित दुनिया के तमाम लोकतांत्रिक देशों की संप्रभुता को नए-नए खतरे और चुनौतियाँ मिल रही हैं। इनसे निपटने के लिए केवल सरकार की राजनीतिक सूझबूझ ही नहीं, बल्कि पूरे देश को विश्वास में लेकर सामूहिक रूप से निर्णय लेना ज़रूरी है। अगर सरकार विपक्ष को साथ लेकर चले तो यह ज्यादा बेहतर होगा। दरअसल, सत्ता और विपक्ष दोनों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इन मुद्दों पर एकजुट होना चाहिए। यही देश के बहुजन वर्ग की अपेक्षा है।”

मायावती ने यह भी कहा कि
“संसद के इस मौजूदा मॉनसून सत्र के दौरान, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे मामलों पर भी चर्चा होनी चाहिए और सरकार को इस पर सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए। क्योंकि देश की सीमाओं और जनता की सुरक्षा अंततः सरकार की जिम्मेदारी होती है। विपक्ष को भी इस पर पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सहयोग देना चाहिए। क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा सभी से ऊपर है और इसमें सरकार और विपक्ष दोनों की साझा भूमिका होनी चाहिए।”

 

popular post

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया सरफराज खान इस समय

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *