राज्य में दंगे कराने की साजिश चल रही है: तेजस्वी यादव

राज्य में दंगे कराने की साजिश चल रही है: तेजस्वी यादव

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विवादित बयान पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने बुधवार की रात को सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि “अगर कोई मुसलमानों की तरफ बुरी नज़र से देखेगा तो उसकी ईंट से ईंट बजा देंगे।” आरजेडी नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग शांति और मानवता के दुश्मन हैं।

गौरतलब है कि अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रविवार की रात को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि “अररिया में रहना है तो हिंदू बनना पड़ेगा।” प्रदीप सिंह का यह बयान दो दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद बयानों का सिलसिला शुरू हो गया। तेजस्वी यादव ने बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के बयान को बेतुका और बेहूदा बताते हुए कहा कि राज्य में दंगे कराने की एक साजिश चल रही है।

उन्होंने साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि “वह बेमिसाल हैं, गांधी की बात करते हैं और बिहार की धरती पर गोडसे की औलादों को बढ़ावा देते हैं।” विपक्षी नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हमेशा से सेक्युलर और सामाजिक न्याय की पार्टी रही है, जो भी बलिदान देना रहा हो हमने दिया है। हमने मजबूती से सांप्रदायिक ताकतों और सामंतवादियों से लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ाई लड़ेगे।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक केंद्रीय मंत्री के जरिए सीमांचल के क्षेत्र में दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही है, वह निंदनीय है। सीमांचल का क्षेत्र पिछड़ा हुआ है, वहां गरीब लोग हैं। दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों की बड़ी आबादी है। लेकिन वे सीमांचल के क्षेत्र में गरीबी मिटाने नहीं गए हैं। बेरोज़गारी और शिक्षा की बात करने नहीं गए हैं। पलायन रोकने की बात करने नहीं गए हैं, जबकि सबसे ज़्यादा पलायन इसी क्षेत्र से होता है। वे महंगाई की बात नहीं कर रहे हैं, वे सिर्फ यह कर रहे हैं कि एक भाई को दूसरे भाई से कैसे लड़ाया जाए। हिंदू-मुस्लिम को किस तरह से लड़ाने की कोशिश की जाए।

आरजेडी नेता ने कहा कि अररिया के सांसद ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। उसे खारिज करता हूं, और अगर कोई मुस्लिम भाइयों की तरफ बुरी नजर डालने की कोशिश करेगा तो राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव चुप नहीं बैठेंगे, उसकी ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश की खूबसूरती यह है कि इसकी आजादी के लिए हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सभी ने कुर्बानी दी है। इस देश की मिट्टी में सबका खून शामिल है।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के सीमांचल में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली है। जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह ने भी इस यात्रा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल है, ऐसे में इस यात्रा की क्या ज़रूरत थी? उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में जेडीयू का अच्छा जनाधार है और पार्टी नहीं चाहती कि गिरिराज सिंह की यात्रा से उसे नुकसान पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles