फिर ख़ून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का!: राहुल गाँधी
हरियाणा में करनाल के घरौंडा में टोल प्लाजा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के एक कार्यक्रम के विरोध में किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया जिसमे कुछ किसान बुरी तरह से घायल हो गए हैं
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा के 6 सांसदों, 12 विधायकों और पूर्व विधायकों के साथ-साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों के साथ भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक में पहुंचे थे इस कार्यक्रम के विरोध में किसान करनाल के घरौंडा में एक टोल प्लाजा पर इकट्ठा हो गए. किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे. सूचना पाकर वहां पुलिस पहुंची. पुलिस ने किसानों से हाईवे खाली कराने के लिए किसानों पर लाठीचार्ज कर दी जिसमे कुछ किसान बुरी तरह ज़ख़्मी हुए हैं
हरियाणा पुलिस के इस बर्बरता के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के डॉक्टर दर्शन पाल ने कहा है कि जिन किसानों को चोट लगी है, अगर वह ज्यादा हुई तो आंदोलन और तेज होगा. साथ ही दर्शन पाल ने लाठीचार्ज का विरोध जताने के लिए सभी किसानों से राज्य के सभी हाईवे और टोल प्लाजा जाम करने की मांग की है.
डॉक्टर दर्शन पाल का कहना है कि सैकड़ों किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि वो शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे.
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी किसानों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के ख़िलाफ़ मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया: फिर ख़ून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का!
फिर ख़ून बहाया है किसान का,
शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का!#FarmersProtest #किसान_विरोधी_भाजपा pic.twitter.com/stVlnVFcgQ— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2021
बता दें कि राहुल गाँधी पहले भी मोदी सरकार पर किसानों के समर्थन में हमला बोलते रहे हैं