हमने 5 वर्ष में जो काम किए, कांग्रेस को उसमें 20 वर्ष लग जाते: पीएम मोदी

हमने 5 वर्ष में जो काम किए, कांग्रेस को उसमें 20 वर्ष लग जाते: पीएम मोदी

अरुणाचल प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी ने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी सेला टनल का उद्घाटन किया है। यह टनल राज्य के पश्चिमी कामेंग जिले के बैसाखी में बनाई गई है। यह टनल 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी टनल है। इसके बनने के बाद आम लोगों और सेना को आने-जाने में सहूलियत होगी। यह टनल खराब मौसम में भी सेना के मूवमेंट को बेहतर बनाएगी।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है। हमने जो काम 5 वर्ष में किए वह काम कांग्रेस को करने में 20 वर्ष लग जाते। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकासात्मक प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है।

इस मौके पर उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इन प्रयासों के बीच कांग्रेस और इंडी गठबंधन क्या कर रहे हैं, ये आप अच्छी तरह जानते हैं। अतीत में जब हमारे बॉर्डर पर इन्हें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए था, उस समय कांग्रेस की सरकारें घोटाले करने में व्यस्त थी।

कांग्रेस हमारी सीमा को, हमारी सीमा के गांवों को अविकसित रखकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही थी।अपनी ही सेना को कमजोर रखना, अपने ही लोगों को सुविधा और समृद्धि से वंचित रखना ही कांग्रेस के कार्य करने का तरीका है। यही उनकी नीति है, यही उनकी रीति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इंडी गठबंधन के परिवारवादी नेताओं ने मोदी पर हमले बढ़ा दिए हैं और आजकल वो पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है?

गाली देने वालों, कान खोलकर सुन लो अरुणाचल के पहाड़ों में रहने वाला हर परिवार कह रहा है, ये मोदी का परिवार है। मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, ये आपको अरुणाचल में साक्षात नजर आएगा। पूरा नॉर्थ ईस्ट देख रहा है कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles