मेरे बेटे से जुड़ा वीडियो विपक्ष की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है: तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने बेटे के कथित वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए हमला बोला है। उन्होंने कहना है कि यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है। इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक्स पर लिखा, आज मेरे बेटे से जुड़ा एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह चुनाव के समय विपक्ष द्वारा इसी मकसद से की जा रही एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है।
दरअसल, कांग्रेस ने वीडियो का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि तोमर के बेटे ने 500 करोड़ रुपये का सौदा किया है। साथ ही सवाल किया कि ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियां क्यों नहीं इसकी जांच क रही हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश में इसे बड़ा मुद्दा बनाया है। उन्होंने हरदा में कहा, ”आपने (केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह) तोमर के बेटे का वीडियो देखा होगा, जो बिना छुपाए, बिना डरे और खुलेआम वीडियो कॉल पर किसानों, गरीबों और मजदूरों का पैसा चुरा रहा है। क्या मोदी जी ने कोई कार्रवाई की? क्या ईडी, सीबीआई, आईटी विभाग ने कार्रवाई की?”
कांग्रेस के आरोप पर इसे विपक्ष की साज़िश बताते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने सफ़ाई देते हुए एक्स पर आगे लिखा कि पूर्व में इस तरह के झूठे वीडियो के संबंध में मेरे पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने पुलिस जांच हेतु आवेदन भी किया था, मैं आज पुन: इस वीडियो की CFSL जांच हेतु एजेंसियों से मांग करता हूं, ताकि सत्य बाहर आ सके और षड्यंत्र उजागर हो सके।
कांग्रेस ने तोमर के बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह पर एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि तोमर का परिवार गांजे की खेती में लिप्त है, जिसको लेकर कांग्रेस ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिह तोमर से इस्तीफा देेने की मांग की है। इसके अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया के सामने केन्द्रीय मंत्री के बेटे के साथ लेन देने की चर्चा करने वाले व्यक्ति का वीडियो दिखाया। इस वीडियो में व्यक्ति दावा कर रहा है कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे वीडियो में देवेन्द्र तोमर से जो व्यक्ति बातचीत कर रहा है, वह मैं ही हूं।
कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रवक्ता रागिनी नायक ने पूरे मामले पर हमला करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भ्रष्टाचार के इतने बड़े मामले पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। ईडी को स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करना चाहिए।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा