जिस “प्रॉपर्टी” पर योगी जी बैठे हैं, वह उनकी नहीं…देश की जनता की है: प्रियंका
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गलत गतिविधियों के लिए संपत्ति की जब्ती पर उनके ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा कि वैध मांगों के लिए आवाज उठाने वालों को धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना एक गंभीर अपराध है।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को एक ट्वीट करते हुए प्रदेश के युवाओं से अपील है कि वो किसी के बहकावे में न आएं.
“आज कोई भी गलत गतिविधियों में लिप्त नहीं हो सकता है। जो लोग अपनी संपत्ति जब्त करना चाहते हैं, उन्हें गलत गतिविधियों में लिप्त होना चाहिए,
प्रदेश के युवाओं से मेरी अपील है कि वह किसी के बहकावे में न आएं।
आज कोई गलत नहीं कर सकता है। जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत कार्य करे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 21, 2021
योगी के इस ट्वीट को टैग करते हुए प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट करते हुए जवाब दिया कि “जिस “प्रॉपर्टी” पर योगी जी बैठे हैं, वह उनकी नहीं…देश की जनता की है। “याद रखें कि वह “प्रॉपर्टी” भी एक दिन जनता ज़ब्त कर सकती है।”
कांग्रेस महासचिव ने हिंदी में अपने ट्वीट में कहा कि वैध मांगों के लिए इस देश में अपनी आवाज उठाना, प्रदर्शन करना और अपनी माँगो के लिए आंदोलन करना एक संवैधानिक अधिकार है। जायज माँगों के लिए आवाज उठाने वालों को डराने और धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना एक घोर अपराध है।
इस देश में अपनी आवाज उठाना, प्रदर्शन करना और अपनी माँगो के लिए आंदोलन करना एक संवैधानिक अधिकार है। जायज माँगों के लिए आवाज उठाने वालों को डराने और धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना एक घोर अपराध है।
जिस “प्रॉपर्टी” पर योगी जी बैठे हैं, वह उनकी नहीं…देश की जनता की है। 1/2 pic.twitter.com/3VgB4IUSdS
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 22, 2021