स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि होंगे देश के ओलंपिक खिलाड़ी,
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के ओलंपिक टीमों को मुख्य अतिथि के रूप में लाल किले पर आमंत्रित करने का फैसला किया है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलम्पिक खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उनके जोश, जुनून और जज़्बा के बारे में कहा कि आज खिलाड़ियों का जोश, जूनून और जज़्बा सर्वोच्च स्तर पर है।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले पर अतिथि के रूप में शामिल हो रही भारतीय ओलंपिक टीम के सभी सदस्य पीएम आवास पर भी जाएंगे। जहाँ प्रधानमंत्री मोदी व्यक्तिगत रूप से उन सभी से मुलाक़ात करेंगे
ग़ौर तलब है कि मंगलवार को गुजरात के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने ये ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस बार ओलंपिक्स में भारत के अब तक के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है।’