भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो के ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ को देश जानता हैः राहुल गांधी
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अंबानी-अडानी के मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने बुधवार को सोशल साइट्स एक्स पर एक ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ड्राइवर और खलासी कौन है, देश जानता है। उन्होंने एक वीडियो मैसेज में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहली बार वह पब्लिक में अंडानी और अंबानी की बात कर रहे हैं। घबरा गये हैं क्या?
पीएम मोदी द्वारा पहली बार चुनावी रैली में अंबानी और अडानी का नाम लेने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर पूछा कि मोदी जी थोड़ा सा घबरा गए क्या? अब तक बंद कमरों में इनका नाम लेते थे, पहली बार जनता के बीच इनका नाम लिया। मोदी के टेम्पो वाले बयान पर उन्होंने कहा कि आपको ये भी मालूम कि ये टेम्पो में पैसे देते हैं। क्या ये आपका निजी अनुभव है। राहुल गांधी ने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि जब आपको इतना पता है तो इनके यहां ईडी और सीबीआई भेजकर जांच करवा लीजिए।
उन्होंने कहा कि एक काम कीजिए…सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए। पूरी जानकारी कीजिए। जल्दी से इनक्यावरी कीजिए। घबराइए मत..मोदी जी, देश को फिर से दोबारा कर कह रहा हूं, जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने इनको दिया है। उतना पैसा ही हम हिंदुस्तान के गरीब लोगों को देने जा रहे हैं। महालक्ष्मी योजना, पहली नौकरी पक्की योजना…इन योजनाओं के माध्यम से करोड़ों लखपति बनाएंगे। इन्होंने 22 अरबपति बनाएं हैं, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे।
बता दें कि देश में तीन चरणों में मतदान संपन्न हो गये हैं। अब चौथे चरण के मतदान के लिए जोरों से चुनाव प्रचार चल रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने अडानी और अंबानी का मुद्दा उठाया और कांग्रेस नेता पर हमला बोला है। पीएम मोदी के हमले के बाद कांग्रेस के नेताओं ने अडानी और अंबानी के मुद्दे पर पीएम पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।