देश का संविधान किसी भी हालत में ख़त्म नहीं किया जा सकता-पीएम मोदी

देश का संविधान किसी भी हालत में ख़त्म नहीं किया जा सकता-पीएम मोदी

बाड़मेर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय संविधान को गीता, रामायण, क़ुरान, बाइबिल और देश का सब कुछ बताते हुए कहा कि देश का संविधान किसी भी हालत में खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन कांग्रेस मोदी को गाली देने के लिए संविधान का झूठा इस्तेमाल कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कांग्रेस के उस बयान पर पलटवार किया कि ‘भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस चुनाव में 400 नारे लगाकर संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है’ उन्होंने कहा कि हमारा संविधान गीता, रामायण, क़ुरान और बाइबिल पर आधारित है और देश में सब कुछ है। इसके निर्माता बाबा साहेब हैं, भले ही भीमराव अंबेडकर खुद आ जाएं, लेकिन संविधान को नष्ट नहीं कर सकते।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, आज वह मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठी आड़ ले रही है। उन्होंने कहा कि मोदी ने ही देश में संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की जबकि कांग्रेस ने इसका विरोध किया जो बाबा साहब का अपमान है। उन्होंने बाबा साहब का अपमान करने वालों से सावधान रहने की जरूरत बताते हुए कहा कि कांग्रेस को सुन लेना चाहिए कि जनता ने इस बार 400 पार की बात कही है ताकि कांग्रेस को सजा मिल सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया अलायंस के लोग इतनी नफरत से भरे हुए हैं कि यह उनके घोषणापत्र में दिखता है और उसमें विभाजन और मुस्लिम लीग की छाप दिखती है। उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन के लोग कहते हैं कि जब उनकी सरकार आएगी तो वे भारत के परमाणु हथियारों को नष्ट कर देंगे। भारत के पड़ोसी देशों के पास परमाणु हथियार हैं और ऐसे में अपने देश के परमाणु हथियारों को ख़त्म करना किस तरह की सोच को दर्शाता है?

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि उनके साथी इंडिया अलायंस के सदस्य किस आधार पर काम कर रहे हैं और यह कौन सा गठबंधन है जो भारत को शक्तिहीन बनाना चाहता है। यह गठबंधन परमाणु ऊर्जा से मुक्ति चाहता है। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या देश में परमाणु हथियार खत्म कर दिये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी देश को मजबूत बनाना चाहते हैं जबकि ये लोग इसे कमजोर करने की घोषणा कर रहे हैं। ऐसा सोचने वालों को सजा मिलनी चाहिए।

उन्होंने ऐसे गठबंधन से सावधान रहने की जरूरत बताते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई है, तो इसका राजस्थान से क्या लेना-देना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के वीरों ने सीमा पर कश्मीर के लिए सीने पर गोलियां खाई हैं और आप पूछते हैं कि राजस्थान का इससे क्या लेना-देना है? कश्मीर से निष्कासित पंडितों को राजस्थान में बसाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles