ठाकरे सरकार रहेगी पूरे 5 साल , पवार ने बताया कारण

ठाकरे सरकार रहेगी पूरे 5 साल , पवार ने बताया कारण  महाराष्ट्र में कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन वाली महाविकास आघाड़ी सरकार के पांच सालों तक टिकने पर लगातार संदेह व्यक्त किया जाता रहा है।

ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के बारे में एनसीपी चीफ शरद पवार ने आज इस सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि ठाकरे सरकार अपने पांच साल पूरे करेगी, इस बात को लेकर मेरे मन में कोई संदेह नहीं है। खास कर भाजपा की ओर से लगातार इस तरह के सवाल उठाए जाते रहे हैं कि इस सरकार को बाहर से गिराने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यह आपसी कलह के बोझ तले दब कर गिर जाएगी।

शरद पवार ने विपक्ष के लगातार हमलों को ध्यान में रखते हुए कहा कि यह तीन पार्टियों के गठबंधन की सरकार बहुत अच्छी तरह से चल रही है। आपसी तालमेल के साथ चल रही यह सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल आसानी से पूरा करेगी,इसको लेकर मेरे मन में कोई शंका नहीं है।

ठाकरे सरकार आखिर क्यों पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी अपने इस विश्वास का कारण भी शरद पवार ने बताया। पवार कहा कि इस सरकार में तीनों पार्टियों में समन्वय कायम रखने की जिम्मेदारी छह नेताओं पर सौंपी गई है, जब भी किसी बात पर मतभेद शुुरू होता है, ये छह लोग ही उसे मिलकर सुलझाते हैं। शरद पवार ने यह बात आज बारामती में मीडिया को संबोधित करते हुए कही।

शरद पवार ने पत्रकारों से कहा कि सरकार चलाने में किसी ना किसी बात पर मतभेद पैदा होना स्वाभाविक है। ऐसे में चर्चा हुई कि कोई समाधान ढूंढा जाए। तय हुआ कि तीनों पार्टियों से कुछ लोग लिए जाएं और उन्हें इन मतभेदों को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी जाए।

इसके बाद कांग्रेस पार्टी से बालासाहेब थोरात, अशोक चव्हाण को लिया गया। शिवसेना से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई को सामने लाया गया। एनसीपी से जयंत पाटील और अजित पवार सामने आए। इस तरह छह नेताओं का एक गुट तैयार हुआ जो ठाकरे सरकार में उठने वाली हर गुटबंदी को बातचीत से सुलझाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles