उन्नाव मे दलित युवती की हत्या मामले में मंदिर का पुजारी को हुई जेल
सदर कोतवाली इलाके में एक दलित युवती का अपहरण कर उसकी हत्या करने के बाद शव को आरोपी ने अपने आश्रम के गड्ढे में दफन कर दिया था।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दलित युवती की हत्या मामले में पुलिस ने दिव्यानंद आश्रम के महंत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी आश्रम के पीछे एक गड्ढे में युवती का शव पाया गया था। बताते चलें कि 8 दिसंबर को युवकी का अपहरण हुआ था 10 फरवरी को उसकी लाश को बरामद कर लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी और उसके साथ समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मरने वाली युवती की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर 6 लोगों को जेल भेज दिया है। पहले मुख्य आरोपी राजोल सिंह और उसके साथी सूरज सिंह को गिरफ्तार किया गया था।
अब पुलिस ने उसके भाई अशोक सिंह और उसके साथी प्रधान को जेल भेज दिया। इस मामले में एक युवती को भी गिरफ्तार किया था। अब एक और आरोपी दिव्यानंद आश्रम के महंत को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवती का अपहरण कर उसकी हत्या करने के बाद शव को आरोपी ने अपने आश्रम के गड्ढे में दफन कर दिया था।
युवती का परिवार लगातार आरोप लगा रहा था कि आरोपी के साथ घटना में और भी लोग शामिल है। आज पुलिस ने युवती की हत्या मामले में आश्रम में रहने वाले एक बाबा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खबर के अनुसार सदर कोतवाली के काशीराम मोहल्ले में रहने वाली दलित युवती पूजा को पूर्व मंत्री के बेटे राजोल सिंह ने अपहरण कर लिया था। 8 दिसंबर 2021 को पीड़ित परिजनों ने सदर कोतवाली में तहरीर दी थी कि उन्होंने पुलिस द्वारा शिकायत न लिखने की बात कही थी। 11 जनवरी को जद्दोजहद के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया था।
मामला लखनऊ पहुंचने के बाद 24 जनवरी को पुलिस ने मुख्य आरोपी राजोल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद 10 फरवरी 2022 को मंत्री के बेटे के आश्रम के पास से दलित युवती का शव बरामद किया गया थ। इस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया था । परिवार की मांग पर शव का दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था ।
पीड़ित परिवार लगातार जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाती रही कि उनकी बेटी की हत्या के मामले में आरोपी राजोल सिंह के साथ उसका भाई अशोक सिंह, संजय सिंह समेत अन्य लोग भी शामिल है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थ। इसी दौरान विवेचना को सीओ सिटी से हटाकर सीओ बांगरमऊ विक्रमजीत सिंह को सौंप दिया गया।
पुलिस ने एक हफ्ते पहले अशोक सिंह और उसके साथी संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया थ। रविवार को आश्रम में रहने वाले एक बाबा विनोद मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किय। कोर्ट के आदेश के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दिव्यानंद आश्रम के महंत की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आश्रम के सभी कमरों को सील कर दिया था।
इसी आश्रम में मुख्य आरोपी राजोल सिंह आता जाता था। आश्रम सील करने के बाद पुलिस ने तफ्तीश करते हुए आश्रम के बाबा विवेक मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा