टी20 विश्व कप फ़ाइनल में टीम इंडिया इतिहास रचने से महज एक कदम दूर
नई दिल्ली: भारत ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है, वहीं, दक्षिण अफ्रीका पहली बार पुरुष विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है, जबकि उसने सभी प्रारूपों में पिछले सभी सात विश्व कप सेमीफाइनल गंवाए हैं, लेकिन आज रात ये दोनों टीमें टी-20 विश्व कप खिताब जीत कर नया अध्याय लिखना चाहेंगी। शनिवार को यहां केंसिंग्टन ओवल में 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
यह उन दो टीमों के बीच की जंग होगी, जो अब तक टूर्नामेंट में अजेय हैं। भारत ने अलग-अलग परिस्थितियों और बेहतरीन प्रतिद्वंदियों की वजह से पैदा हुई सभी चुनौतियों को पार कर लिया है और उसे विश्वास है कि दूसरा टी20 विश्व कप ट्रॉफी उसके हाथ में होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इतिहास रचने से महज एक कदम दूर है।
भारत का टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होना है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों ने एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया हो। भारत-दक्षिण अफ्रीका ने इस बार टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि शनिवार रात किसके सिर ताज सजेगा।
अगर इस बार टू्र्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 7 मैचों में 248 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित फाइनल में भी कमाल दिखा सकते हैं। कोहली और सूर्यकुमार यादव से भी टीम को उम्मीद होगी।
दक्षिण अफ्रीका पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में
दक्षिण अफ्रीका पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वह दो बार सेमीफाइनल में पहुंची और हार गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम 2007 में राउंड 2 तक पहुंची इसके बाद बाहर हो गई। वहीं 2009 में उसने सेमीफाइनल खेला। इसके बाद लगातार दो बार राउंड से बाहर हुई। अफ्रीकी टीम 2014 में भी सेमीफाइनल तक पहुंची थी। लेकिन यहां भी हार का सामना करना पड़ा। वह इसके बाद राउंड 2 तक पहुंचकर बाहर हो गई।अब वह भारत के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी।
टी20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन
अगर टी20 विश्व कप में भारत का अभी तक का प्रदर्शन देखें तो उसने सिर्फ एक बार खिताब जीता है। टीम इंडिया ने 2007 में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। इसके बाद टीम 2009 में ग्रुप स्टेज तक पहुंची थी। टीम इंडिया 2010 और 2012 में भी ग्रुप स्टेज तक ही रही। लेकिन भारत ने 2014 में फाइनल तक का सफर तय किया। यहां उसे श्रीलंका ने हरा दिया था। टीम इंडिया 2016 के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। यहां उसे वेस्टइंडीज ने हरा दिया था। इसके बाद 2021 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। भारत को 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा