तमिलनाडु सरकार और डीएमके का वक़्फ़ बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का ऐलान

तमिलनाडु सरकार और डीएमके का वक़्फ़ बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का ऐलान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने लोकसभा में वक़्फ़ संशोधन विधेयक पारित होने की कड़ी निंदा की और इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई की घोषणा की। उन्होंने कहा कि डीएमके इसके ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। वक़्फ़ संशोधन विधेयक के विरोध में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और डीएमके विधायक गुरुवार को काले बिल्ले लगाकर तमिलनाडु विधानसभा पहुंचे।

उन्होंने कहा कि डीएमके इस वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने इसे संविधान और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर हमला क़रार देते हुए कहा कि. भाजपा ने संयुक्त विपक्ष के विरोध को नजरअंदाज करते हुए आधी रात को वक़्फ़ विधेयक पारित किया। तमिलनाडु सरकार और डीएमके दोनों इस बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।

एमके स्टालिन ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि भारी विरोध के बावजूद बिल संसद में पारित हो गया। संसद के 232 सदस्यों ने इसके ख़िलाफ़ और 288 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट किया। उन्होंने कहा कि इस संशोधन का न सिर्फ विरोध किया जाना चाहिए बल्कि इसे पूरी तरह वापस लेना चाहिए। ये हमारा विचार है। इसीलिए हमने विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया है।

स्टालिन ने कहा, “इसे ध्यान में रखते हुए आज हम विधानसभा सत्र में काले बिल्ले पहनकर आए।” डीएमके की ओर से हम इस वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

गौरतलब है कि कल एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रस्तावित वक़्फ़ बिल 2024 को पूरी तरह से वापस लेने का आग्रह किया था। इससे पहले भी उन्होंने विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर इस बिल को वापस लेने की मांग की थी।

तमिलनाडु विधानसभा में वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ पारित प्रस्ताव में कहा गया कि भारत के लोग धार्मिक सद्भाव के साथ रह रहे हैं। संविधान ने सभी लोगों को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार दिया है। चुनी हुई सरकारों को इसकी रक्षा करनी चाहिए।

तमिलनाडु विधानसभा ने सर्वसम्मति से इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार वक़्फ़ संशोधन विधेयक, 2024को वापस ले और अल्पसंख्यक मुसलमानों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के लिए वक़्फ़ अधिनियम, 2013 में संशोधन नहीं किया जाना चाहिए।

स्टालिन ने कहा था कि इस बिल से वक़्फ़ बोर्ड की शक्तियां प्रभावित होंगी। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इससे मुसलमानों की भावनाओं पर असर पड़ रहा है, लेकिन मोदी सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जब मुसलमान किसी संशोधन की मांग नहीं कर रहे हैं तो यह संशोधन क्यों लाया जा रहा है।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *