सर्वे रिपोर्ट: इस साल 53% कंपनियां में निकलेगी नई जॉब, 55% कंपनियां देंगी बोनस

कोरोना महामारी की वजह से 2020 में नई नौकरियों में गिरावट आई थी लेकिन इस साल नई जॉब में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है उम्मीद की जा रही है 53% कंपनियां इस साल नई जॉब के ज़रिए लोगों को Recruitments करेंगी कोरोना महामारी ने भारत समेत पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2021 की शुरुआत नई नौकरियों के मामले में बहुत अच्छी रही है।

हेल्थकेयर – प्रौद्योगिकी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बनेंगे,
professional Recruitment कंपनी Michael Page India की Talent Trends Report 2021 में कहा गया है कि 2020 के दौरान नई नौकरियों में 18% की कमी आई थी। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक़ अब नौकरियों की स्थिति में सुधार होने लगा है। भारत में लगभग 53 प्रतिशत कंपनियों ने कहा है कि वे इस साल कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही हैं ।

55% कंपनियां बोनस देने की बना रही योजना

Michael Page India के प्रबंध निदेशक निकोलस डुमौलिन का कहना है कि लाकडाउन के दौरान भी टेक्नालॉजी एंड हेल्थकेयर सेक्टर में नौकरियां देखने को मिली थी इसकी वजह ये थी कि इन क्षेत्रों में मानव संसाधनों की मांग में अचानक बढ़ोतरी हुई थी ई-कॉमर्स और एजुकेशन टेक्नोलॉजी में नियुक्तियों की स्थिति मजबूत रही इन सेक्टरों में 2021 में नए रोज़गार आने की पूरी उम्मीद है
Talent Trends Report 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, जॉब के लिए भारत में 2021 एक अच्छी स्थिति में है। । सर्वे में शामिल साठ प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि वे इस साल एप कर्मचारियों के वेतन बढ़ाएंगी। इस बीच, 55% कंपनियां बोनस देने की योजना बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles