अयोध्या में लापता दलित युवती का शव मिलने पर भावुक हुए सपा सांसद

अयोध्या में लापता दलित युवती का शव मिलने पर भावुक हुए सपा सांसद

अयोध्या में तीन दिन से लापता एक लड़की का शव खेत में मिलने की घटना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “मुझे लोकसभा जाने दीजिए, मैं प्रधानमंत्री मोदी से बात करूंगा। अगर न्याय नहीं मिला तो मैं सदन से इस्तीफा दे दूंगा। हम बेटियों की सुरक्षा करने में विफल हो रहे हैं।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों से की फोन पर बात
अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या के मामले ने प्रदेश में सनसनी फैला दी है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मृतका के परिजनों से फोन पर बात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री मन्नू कोरी पहले ही मृतका के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया।

अयोध्या SSP(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) राजकरण नय्यर ने कहा, “31 जनवरी को दर्शन नगर चौकी में एक सूचना मिली थी, जहां एक लड़की द्वारा बताया गया था कि 30 जनवरी की रात वह अपनी बहन के साथ सोई थी और जब वह उठी तो उसकी बहन उसके साथ नहीं थी। सूचना पाते ही पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया और लड़की की खोज के लिए 2 टीमों का गठन किया गया था। सुबह जानकारी मिली है कि लड़की का शव एक खेत में मिला है। सभी सबूत इकट्ठे कर लिए गए हैं। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”

दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या शर्मनाक: राहुल गांधी
अयोध्या में दलित युवती की हत्या पर राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है।तीन दिनों से गूंजती बच्ची के परिवार के मदद की पुकार पर अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो शायद उसके जीवन की रक्षा हो सकती थी। एक और बेटी के जीवन का इस घिनौने अपराध से अंत हो गया। आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles