राजयसभा मतदान के बीच सपा विधायक मनोज कुमार पांडे का मुख्य सचेतक पद से इस्तीफ़ा

राजयसभा मतदान के बीच सपा विधायक मनोज कुमार पांडे का मुख्य सचेतक पद से इस्तीफ़ा

राज्यसभा की 15 सीटों के लिए तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में मतदान हो रहा है। इन तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग का खतरा है। पार्टियां इसको लेकर डरी हुई हैं। बेहद मामूल अंतर से हार-जीत का फैसला हो सकता है। उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस-भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

उत्तर प्रदेश में 10, कर्नाटक में 4 और हिमाचल में एक सीट पर मतदान हो रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि मतदान के दौरान ही यूपी विधानसभा में सपा के चीफ व्हिप और विधायक मनोज कुमार पांडे ने इस्तीफा दे दिया है। यूपी में नामांकन के अंतिम दिन भाजपा ने अपना 8वां उम्मीदवार उतार कर चुनाव में सपा के गणित को उलझा दिया था।

कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस शासित प्रदेश है वहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। राज्यसभा की कुल 56 सीटों के लिए 15 राज्यों में चुनाव होना था लेकिन 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं। बची हुई 15 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इन 15 सीटों पर कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके कारण मुकाबला रोचक हो गया है।

क्रॉस वोटिंग की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों को लेकर दावे किए जा रहे हैं कि वे भाजपा उम्मीदवार को अपना वोट दे सकते हैं। ये दावे इसलिए भी किए जा रहे हैं कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव में मतदान और अन्य प्रक्रियाओं को समझाने के लिए पार्टी विधायकों की एक बैठक बुलाई थी जिसमें 8 विधायक अनुपस्थित थे।

माना जा रहा है कि अगर भाजपा के 8वें उम्मीदवार के पक्ष में सपा के विधायक क्रॉस वोटिंग करते हैं तब सपा को अपने तीसरे उम्मीदवार को जीताने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है। सपा के पास उत्तर प्रदेश विधानसभा में 108 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास दो और बसपा के एक विधायक हैं। तीनों उम्मीदवारों को जीताने के लिए सपा को 111 वोटो की जरुरत है। अगर सपा विधायक क्रॉस वोटिंग करते हैं तो सपा में टूट की भी बात कही जाएगी।

उत्तर प्रदेश में कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें भाजपा की ओर से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, नवीन जैन, अमरपाल मौर्य, तेजपाल सिंह, साधना सिंह, संगीता बलवंत और संजय सेठ हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन को चुनाव में उतारा है।

कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटें हैं, यहां पर पांच उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने यहां से अजय माकन, सैयद नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर को चुनावी मैदान में उतारा हैं। भाजपा यहां से नारायण भांडगे को और जेडीएस ने कुपेंद्र रेड्डी को राज्यसभा का चुनाव लड़वा रही है। हिमाचल प्रदेश में 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और दिग्गज वकील अभिषेक मनु सिंघवी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि, भाजपा ने यहां से हर्ष महाजन को उतारा है।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *