सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी की कब्र पर जाकर फूल चढ़ाए
ग़ाज़ीपुर: उत्तर प्रदेश से पांच बार सांसद रहे मुख्तार अंसारी के निधन के बाद से उनके ग़ाज़ीपुर स्थित आवास पर शोक का माहौल है। रविवार की रात से ही बड़े नेताओं के आने की खबर से समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी। इसे देखते हुए जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव भी मुख्तार के मोहम्मदाबाद स्थित आवास पहुंचे और कब्र पर फूल चढ़ाए।
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव सोमवार को मोहम्मदाबाद के काली बाग स्थित कब्रिस्तान पहुंचे। यहां मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाया। इसके बाद वे मुख्तार अंसारी के फाटक पर पहुंचे। यहां कुछ समय बिताने के बाद वह मुख्तार के बड़े भाई से मिलने के लिए मस्जिद के लिए रवाना हुए।
इस बीच मुख्तार अंसारी के गेट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। धर्मेंद्र यादव के साथ सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव और अन्य कार्यकर्ता भी थे।धर्मेंद्र यादव मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जिस तरह से सवाल देश में खड़े हो रहे हैं। इस तरह का कभी कोई कल्पना नहीं किया होगा।
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुख्तार के परिवार के लोग कोर्ट में अर्जी लगा रहे थे, खुद मुख्तार अंसारी भी अपनी हत्या के आशंका को लेकर एप्लीकेशन दे चुके थे। उनका, मुख्तार अंसारी का कहना था कि वह जेल में रहकर सुरक्षित नहीं हैं, जबकि सरकार ने उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर माननीय न्यायालय में अपना एफिडेविट भी दिया था।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग किया कि इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए और माननीय सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग न्यायाधीश से इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। न्यायिक अभिरक्षा में रहते हुए सिर्फ मुख्तार अंसारी की मौत नहीं हुई है, बल्कि इसके पहले अन्य कई लोगों की भी हो चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जो बातें सरकार नहीं कह रही है, वह लोग कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति और गंभीर बीमारी से पीड़ित हो और आईसीयू में हो तो क्या वह 14 से 18 घंटे में ठीक हो जाएगा?


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा