दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच नियुक्त

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच नियुक्त

 क्रिकेट: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को बुधवार यानी 14 जुलाई को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। गौतम गंभीर को मुख्य कोच बनने के बाद मोर्केल को पारस म्हाम्ब्रे की जगह गेंदबाजी कोच बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मीडिया से कहा, “दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।”

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मोर्ने मोर्केल के गेंदबाजी कोच बनने की पुष्टि की है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मोर्ने मोर्केल का कार्यकाल 1 सितंबर से शुरू होगा। बता दें कि भारत और कर्नाटक के तेज गेंदबाज विनय कुमार भी म्हाम्ब्रे की जगह टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनने की दौड़ में थे, लेकिन मोर्केल ने बाजी मार ली। मोर्केल इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ गंभीर के साथ काम कर चुके हैं।

जानकारी मिल रही है कि मोर्ने मोर्कल बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के साथ जाएंगे ये उनका पहला टूर होगा। सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी। मोर्कल के नाम की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही थी। करीब एक दशक बाद BCCI ने अपने निर्णय को बदला है, जिसमें किसी भी विदेशी खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नहीं बनाने को लेकर चलन था।

मोर्ने मोर्केल का करार इससे पहले PCB के साथ था। हालांकि, अब उनका करार PCB के साथ सब खत्म हो चुका है। मोर्कल के कोचिंग में पाकिस्तान वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सका था और अंक तालिका में छठे स्थान पर रहा था। इसके अलावा मोर्कल को आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ भी काम करने का अनुभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles