बिहार महागठबंधन बनाने में सोनिया गांधी की बड़ी भूमिका

बिहार महागठबंधन बनाने में सोनिया गांधी की बड़ी भूमिका

जेडीयू और भाजपा के गठबंधन वाली सरकार को तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने राजद से रिश्ता जोड़ लिया है। बिहार में अब राजद और जेडीयू की गठबंधन वाली सरकार बन गयी है जिसके बाद नीतीश कुमार ने फिर से एक बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। वहीं नई सरकार में बिहार को नया उपमुख्यमंत्री भी मिला है। और तेजस्वी यादव ने बिहार के नए उप मुख्यमंत्री के रूप में सपथ ली है। हालांकि नयी सरकार में अभी किसी कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ नहीं ली है और तेजस्वी यादव, अपने पिता लालू यादव और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कैबिनेट मंत्रियों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं।

इस सरकार की गठन में कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास ने दावा करते हुए कहा है कि महागठबंधन सरकार को बनाने में सोनिया गांधी की अहम भूमिका बताई है। कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा कि “जिस तरह से मैडम सोनिया गांधी ने महागठबंधन और जदयू के बीच गठबंधन बनाने में मध्यस्थ की भूमिका निभाई, वह मुझे बहुत गौरवान्वित करता है। सोनिया गांधी ने राज्य की राजनीतिक स्थिति में हस्तक्षेप करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और राज्य में नई सरकार के गठन में मदद की।”

वहीं कांग्रेस विधायक ने कैबिनेट गठन को लेकर कहा है कि यह फैसला पार्टी के आलाकमान पर है कि वह किसको मंत्री बनाते हैं। प्रतिमा दास ने कहा, “जहां तक ​​मंत्री पद के बंटवारे का सवाल है, कांग्रेस नेताओं को यह फैसला पार्टी के शीर्ष अधिकारियों पर छोड़ देना चाहिए। एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को बोलने का अधिकार है और पार्टी आलाकमान घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है और वे अंतिम फैसला करेंगे।”

ग़ौरतलब है कि सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है कि नीतीश कुमार ने भाजपा-जेडीयू गठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी से काफी देर तक फोन पर बातचीत की। जिसके दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समर्थन देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया।

मालूम रहे कि राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस समय दिल्ली में मौजूद हैं और बताया जा रहा है कि शाम 5:30 बजे बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी करेंगे। इस मुलाकात में यह तय होगा कि कांग्रेस को राज्य में कितना मंत्री पद मिलेगा। वहीं तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव से भी आरजेडी के कैबिनेट को लेकर चर्चा कर चुके हैं। फ़िलहाल लालू यादव खराब स्वास्थ के कारण दिल्ली में रह रहे हैं। माना जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार किया जायेगा।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *