सोनिया और गहलोत की मुलाक़ात, कांग्रेस अध्यक्ष बनने की अटकलें तेज़

सोनिया और गहलोत की मुलाक़ात, कांग्रेस अध्यक्ष बनने की अटकलें तेज़

राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी की मुलाक़ात के बाद एक बार फिर पार्टी में नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज़ हो गयी है. पार्टी हल्क़ों में चर्चा है कि अगर राहुल गाँधी कांग्रेस अध्यक्ष का पद नहीं संभालते हैं तो यह ज़िम्मेदारी अशोक गहलोत को दी जा सकती है.

बता दें कि कांग्रेस इस सप्ताह नए अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना जारी करेगी ऐसे में सोनिया की गहलोत के साथ यह बैठक इन चर्चाओं को हवा दे गयी है कि वह कांग्रेस प्रमुख का पद संभाल सकते हैं. अपनी उम्मीदवारी के बारे में अटकलों को मीडिया द्वारा निर्मित बताते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि समय आने पर पार्टी एक नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी और यह जिम्मेदारी लेने के लिए कई प्रतिष्ठित नेता उपलब्ध हैं.

बता दें कि कांग्रेस नेताओं ने पार्टी नेतृत्व से मांग की है कि पार्टी प्रमुख के पद पर गाँधी परिवार के ही किसी सदस्य को बिठाया जाए अगर ऐसा नहीं होता तो पार्टी में मतभेद बढ़ेगा ओर यह संगठन के लिए हानिकारक होगा.

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि कांग्रेस की कमान गाँधी परिवार के किसी सदस्य को ही संभालनी होगी अगर ऐसा नहीं होता तो यह पार्टी के लिए सही नहीं होगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मांग करते हुए कहा है कि परिवार के बाहर अध्यक्षता करने से आगे और विवाद होगा. संगठनात्मक एकता के लिए यह एक गंभीर समस्या हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles