सोनाली मिश्रा RPF की पहली महिला डायरेक्टर जनरल बनीं

सोनाली मिश्रा RPF की पहली महिला डायरेक्टर जनरल बनीं

वरिष्ठ IPS अधिकारी सोनाली मिश्रा रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की पहली महिला डायरेक्टर जनरल नियुक्त की गई हैं। कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है। वह मनोज यादव की जगह लेंगी, जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सोनाली मिश्रा 31 अक्टूबर 2026 तक इस पद पर बनी रहेंगी।

अधिकारियों ने बताया कि वह RPF का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी। RPF की ज़िम्मेदारी रेलवे की संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की होती है। वर्तमान में सोनाली मिश्रा मध्य प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (चयन) के पद पर तैनात हैं।

बताते चलें कि RPF की स्थापना 1957 में संसद के एक अधिनियम के तहत हुई थी। 1966 में इस बल को रेलवे की संपत्ति पर अवैध कब्ज़े से जुड़े मामलों में पूछताछ, गिरफ्तारी और मुकदमा चलाने का अधिकार मिला। 20 सितंबर 1985 को इसे ‘संघ की सशस्त्र बल’ का दर्जा दिया गया।

कौन हैं सोनाली मिश्रा?
सोनाली मिश्रा 1993 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की IPS अधिकारी हैं। जुलाई 2021 में उन्हें पंजाब में भारत-पाक सीमा पर BSF यूनिट की कमान संभालने वाली पहली महिला कमांडर नियुक्त किया गया था। उन्होंने कश्मीर घाटी में BSF के इंस्पेक्टर जनरल (IG) के रूप में भी कार्य किया है, साथ ही वह BSF के इंटेलिजेंस विभाग की प्रमुख भी रह चुकी हैं।

उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस (PPMDS) और पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (PMMS) से नवाज़ा गया है। वह BSF में कई अहम पदों पर कार्य कर चुकी हैं और उन्हें बहादुरी व सेवा के लिए कई मेडल मिल चुके हैं।

सरकारी आदेश में क्या कहा गया है?
कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि “कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने RPF के DG के रूप में सोनाली मिश्रा की नियुक्ति को मंज़ूरी दी है और वह 31 अक्टूबर 2026 तक इस पद पर बनी रहेंगी।” उन्हें रेलवे सुरक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण फैसले लेने का अधिकार होगा।

मई में भोपाल में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक राज्यस्तरीय सम्मेलन हुआ था। 31 मई को देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की ज़िम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी IPS सोनाली मिश्रा को दी गई थी।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *