मणिपुर जैसी स्थिति चिंताजनक: कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि यह चिंता का विषय है कि मणिपुर हिंसा की आग कहां तक फैल सकती है। इंदौर में महिला कांग्रेस द्वारा महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने के महत्व पर एक कार्यक्रम में वक्ताओं के भाषण के बाद एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, ”यह सच है कि मध्य प्रदेश में महिला उद्यमियों के लिए कोई योजना नहीं है।” हम वादा करते हैं कि हमारी सरकार आई तो मध्य प्रदेश महिला उद्यमियों के लिए पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा।
कमलनाथ ने कहा, ‘अगर हम टीवी चलाते हैं तो ज्यादातर महिलाएं नजर आती हैं, लेकिन प्रिंट मीडिया में महिलाओं की कमी है। पहले एक महिला केवल एडिटर या रिपोर्टर ही हो सकती थी, कैमरामैन नहीं, लेकिन अब सब कुछ बदल रहा है। महिलाएं ख़ुद अपनी सोच बदलें और खुद को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल होने से रोको।
उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी को 18 साल बाद प्रिय बहनों की याद आई, वह कहते हैं कि महिलाओं को नंगे पैर नहीं चलने देंगे, चप्पल देंगे, छाता देंगे, ये सब क्या है?’ कमल नाथ ने कहा, ‘मुझे चिंता है कि मणिपुर की आग कहां तक फैल सकती है, यह चिंता का विषय है! इस घटना से देश की बदनामी हुई है। अंतरराष्ट्रीय प्रेस ने इसे कवर किया है।
इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के जो मामले आप सुनते हैं वो सिर्फ 10 फीसदी हैं। 90 फीसदी महिलाएं जुल्म सहने के बाद भी आगे नहीं आतीं। एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, ”मुझे महिलाओं के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।