सिद्धू ने राहुल गाँधी से मुलाक़ात के बाद लिया इस्तीफ़ा वापस

सिद्धू ने राहुल गाँधी से मुलाक़ात के बाद लिया इस्तीफ़ा वापस

पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. सिद्धू ने बैठक के बाद कहा, ‘मैंने सारे मुद्दों को लेकर राहुल गांधी से चर्चा की है. अब आगे सब ठीक हो गया है.’

बता दें कि पंजाब कांग्रेस में कुछ दिनों से उभरे असंतोष के सुरों के बीच ये बैठक हुर्ई है.इससे पहले सिद्धू ने पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और हरीश रावत से दिल्‍ली में भेंट की थी और कहा था कि वे गांधी परिवार की ओर से लिए जाने वाले किसी भी फैसले का पालन करेंगे.

ग़ौर तलब है कि सिद्धू ने गुरुवार को एक बैठक के बाद कहा था ‘मैंने पार्टी हाईकमान को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है. मुझे पूरा यकीन है कि पार्टी अध्‍यक्ष (सोनिया गांधी), राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जो भी फैसला लेंगे, वह पंजाब के हित में होगा. मैं उन्‍हें सुप्रीम मानता हूं और उनके आदेश का पालन करता हूं. ‘

बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा, ‘उन्होंने (सिद्धू) राहुल गांधी के साथ अपने सभी मुद्दे शेयर किए. हमने उनसे कहा है कि उनके दिक्कतों का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने राहुल गांधी को आश्वासन दिया कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) अध्यक्ष के तौर अपनी जिम्मेदारियां दोबारा से निभाएंगे.

बता दें कि सिद्धू और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी के बीच बढ़ती तल्‍खी के बीच ये मीटिंग हुई है. इस समय पंजाब में कांग्रेस के प्रभारी रावत कहा था कि राज्‍य कांग्रेस से जुड़े संगठनात्‍मक मसलों पर ये बातचीत होगी. सिद्धू ने पिछले माह एक ट्वीट करते हुए पंजाब राज्‍य कांग्रेस प्रमुख पद से इस्‍तीफा दे दिया था. नए सीएम चन्‍नी की अगुवाइ वाली कैबिनेट के कुछ निर्णयों से नाखुश होकर उन्‍होंने यह कदम उठाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles