बिहार में आरजेडी को झटका, एक और विधायक बीजेपी में शामिल
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को एक और जोरदार झटका दिया है। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आरजेडी के एक और विधायक अलग होकर बीजेपी में चले गए। भभुआ से आरजेडी विधायक भरत बिंद ने पाला बदल लिया है।
भरत बिंद विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सत्तापक्ष की तरफ जाकर बैठ गए। आरजेडी के अब तक सात विधायक टूटकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। भरत बिंद 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से अलग होकर आरजेडी में आए थे।
बिहार में विपक्षी गठबंधन के अब तक छह विधायकों ने पाला बदल लिया है। राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायकों ने पहले ही पार्टी से किनारा कर लिया था और अब एक और विधायक ने पार्टी छोड़ दी है। इनके अलावा कांग्रेस के दो और विधायकों ने एनडीए जॉइन कर लिया और पार्टी के एक विधायक ने पहले ही पाला बदल लिया था।
विधायकों की सदस्यता को लेकर भी विधानसभा सचिवालय ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। जब तक अधिसूचना जारी नहीं होती है तब तक किसी विपक्षी विधायक को किसी सत्ता पक्ष के दल के साथ जोड़कर नहीं गिना जा सकता। नवीनतम प्रकरण कांग्रेस के भीतर विद्रोह का पहला संकेत था जिसने विभाजन के डर से विश्वास मत से पहले अपने 19 विधायकों में से एक को छोड़कर सभी को हैदराबाद भेज दिया था।
सिद्धार्थ सिंह ने अपने विक्रम निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व व्यस्तताओं का हवाला देते हुए बिहार छोड़ने से इनकार कर दिया था। उनके बारे में कहा जाता है कि वह कांग्रेस के राज्य नेतृत्व से नाखुश थे।नीतीश कुमार के अचानक महागठबंधन छोड़ने और राजग में वापसी के परिणामस्वरूप मुरारी गौतम को पिछले महीने अपना मंत्री पद खोना पड़ा था।