शिवसेना की चेतावनी, बहुत बर्दाश्त किया अब भाजपा के साढ़े तीन नेताओं को जाना होगा जेल
शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति में आने वाले दिनों में भारी हलचल होने के संकेत दे दिए है।
शिवसेना और भाजपा की दशकों पुरानी दोस्ती में दरार पड़ चुकी है। भाजपा और शिवसेना के बीच राजनीतिक कड़वाहट बढ़ती जा रही है। एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ सकता है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में भाजपा के साढ़े तीन नेता जेल के अंदर होंगे।
राउत के इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि हमने बहुत बर्दाश्त कर लिया है, अब बर्बाद भी हम ही करेंगे। शिवसेना भवन में आज शाम 4:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जिसमें शिवसेना के सभी सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए संजय रावत ने कहा कि हमाम में सब नंगे होते हैं, उनकी नींदे उड़ गई हैं, मैं डरने वाला नहीं हूं, जो करना है कर लीजिए।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे शिवसेना प्रत्याशियों के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव पर संजय राउत ने रविवार को बयान देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया हो रहा है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी भाजपा पर बढ़त बनाए हुए है।
गोवा चुनाव को लेकर भी भाजपा पर हमला बोलते हुए राउत ने कहा कि गोवा में भाजपा की जीत के लिए देवेंद्र फडणवीस सब कुछ कर रहे हैं और वह यह भी जानते हैं कि गोवा में मौजूदा सत्ता भ्र्ष्ट एवं माफिया के हाथों में है।
याद रहे कि संजय राउत की बेटियों की वाइन कंपनी के पार्टनर सुजीत पाटकर पर पिछले गुरुवार को ईडी ने छापेमारी की थी जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई पर कहा था कि मैं ईडी का स्वागत करूंगा बस वह झूठ ना बोले, वरना भुगतना पड़ जाएगा। कोई संस्था राजनीतिक उद्देश्यों के लिए झूठ बोलती है तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। मैं बताना चाहूंगा कि इस जांच के कारण अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक सभी जेल गए हैं।
बता दें कि सुजीत पाटकर के घर पर छापेमारी की कार्रवाई के बाद ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि सुजीत की वाइन कंपनी मेंमेगपाई डीएफएस प्राइवेट लिमिटेड में संजय राउत की बेटियां विदिशा और उर्वशी भी हिस्सेदार हैं। ईडी इस उद्योग में लगाई गई पूँजी की भी जांच कर रही है। बुधवार को ही संजय राउत के करीबी प्रवीन राउत को भी ईडी ने 1000 करोड रुपए के घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था।