आईएसआई के लिए जासूसी करते पकड़े गए शर्मा जी, हनी ट्रैप में फंसे

आईएसआई के लिए जासूसी करते पकड़े गए शर्मा जी, हनी ट्रैप में फंसे

भारतीय वायु सेना के एक जवान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

कहा जा रहा है कि आरोपित देवेंद्र शर्मा भारतीय सेना से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को पहुंचा रहा था। जिसके बदले हवाला का माध्यम से शर्मा को बड़ी बड़ी रक़म मिल रही थी। हालाँकि दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस गिरफ़्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

जासूसी के शक में काफी समय से देवेंद्र शर्मा पर नजर रखी जा रही थी। भारतीय वायु सेना में शामिल इस शर्मा को हनीट्रैप के जरिये जाल में फंसाया गया और फिर सेना से जुड़ी जानकारी हासिल की गईं। दिल्ली पुलिस से सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के शक में उस पर काफी समय से क्राइम ब्रांच की नज़र थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अब जासूसी के आरोप में देवेंद्र शर्मा को गिरफ़्तार किया है।

आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे देवेंद्र शर्मा को हनी ट्रैप के माध्यम से फंसाए जाने की बातें कही जा रही है। देवेंद्र को हनी ट्रैप में फंसा कर कर वायु सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी जुटाने में प्रयास किया गया है। जैसे कितने राडार कहां कहां तैनात हैं। साथ ही उच्च अधिकारियों के नाम व पते मांगे गए।

दिल्ली पुलिस ने देवेंद्र शर्मा को 6 मई को खुफिया एजेंसी के इनपुट पर गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार देवेंद्र शर्मा को धौला कुआं से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस को शर्मा की पत्नी के बैंक एकाउंट में कुछ संदिग्ध ट्रांसेक्शन भी मिली हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles