राहुल गांधी को सौंपी जा सकती है कांग्रेस की कमान

राहुल गांधी को सौंपी जा सकती है कांग्रेस की कमान

2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बन गईं।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से ही पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। उदयपुर में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को चिंतन शिविर का नाम दिया गया है जिसमें नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पछाड़ने की रणनीति तैयार करेंगे वहीं पार्टी के शीर्ष नेताओं ने ये मांग की है कि14 मार्च को हो रही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालें।

सूत्रों की मानें तो एक बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वायनाड सांसद को पार्टी के अध्यक्ष का पद स्वीकार कर लेना चाहिए। इधर सूत्रों का ये भी कहना है कि राहुल खुद को बतौर पार्टी अध्यक्ष पेश करने का विचार कर रहे हैं। इसलिए अगस्त सितंबर तक पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने का प्रस्ताव पेश किया गया। हालांकि बीते दिनों ये फैसला लिया गया था कि फिलहाल चल रही प्रक्रिया को प्री-पोन नहीं किया जा सकता।

गौरतलब है कि साल की शुरुआत में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है। बीते आठ सालों में हुए चुनावों में पार्टी को कई बार हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। बता दें कि चिंतन शिविर की शुरुआत 13 मई को सोनिया गांधी के संबोधन से होगा और14 मई को राहुल के संबोधन के साथ खत्म होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles