जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार किए गए आरोपी पर हिंसा वाले दिन भीड़ में शामिल होकर हिंसा करने और लोगों को उकसाने का आरोप है।

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुल उर्फ राजा (25) है जिसे पुलिस टीम ने जहांगीरपुरी से ही गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हिंसा वाले दिन भीड़ में शामिल होकर हिंसा करने और लोगों को उकसाने का आरोप है। बता दें कि अभी क्राइम ब्रांच की कस्टडी में दो आरोपी हैं जिनमें अब्दुल उर्फ राजा और तबरेज अंसारी शामिल हैं।

रामनवमी के दिन हुई हिंसा मामले में अब तक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने34 बालिग को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन नाबालिग को पकड़ा है। बता दें कि दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने हिंसा के मुख्य आरोपी तबरेज को शनिवार को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी अनुसार हिंसा के बाद आरोपी बड़े आराम से इलाके में पुलिस अधिकारियों की टीम के बीच ही घूम रहा था। पुलिस भी इस बात से अंजान रही लेकिन पूरे मामले की गहणता से जांच के बाद उसे दबोच लिया गया है। जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा पर पथराव मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने उक्त कार्रवाई की है।

बता दें कि तबरेज पहले एआईएमआईएम पार्टी का सदस्य था। बाद में उसने एआईएमआईएम पार्टी छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर ली थी। फिलहाल वो निगम के चुनावों की तैयारी कर रहा था। पत्थराव के बाद वो लगातार पुलिस के साथ घूम-घूमकर इलाके में अमन कायम करने की बातें कर रहा था। हिंसा के कुछ दिनों बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ धन शोधन के आरोपों की जांच करने का अनुरोध किया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धाराएं लगायी हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles