“डब्बा कार्टेल” में शबाना आज़मी, ड्रग माफिया के किरदार में नज़र आएंगी

“डब्बा कार्टेल” में शबाना आज़मी, ड्रग माफिया के किरदार में नज़र आएंगी

फिल्म निर्माता फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर, नेटफ्लिक्स की नई सीरीज़ “डब्बा कार्टेल” पर काम कर रहे हैं। हितेश भाटिया के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ महाराष्ट्र के ठाणे जिले की पांच साधारण महिलाओं की कहानी दिखाती है, जो “डब्बा” (टिफिन) डिलीवरी सेवा के ज़रिए नशे का कारोबार शुरू कर देती हैं। इस सीरीज़ की पहली झलक पिछले साल रिलीज़ हुई थी।

“डब्बा कार्टेल” में शबाना आज़मी, ज्योतिका, फरहान अख्तर, नमिषा सजयन, अंजलि आनंद, गजराज राव, साई तम्हंकर, ललित दूबे और जिशु सेनगुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज़ का टीज़र 31 जनवरी को रिलीज़ किया गया। शुक्रवार को जारी किए गए इस टीज़र में दिखाया गया कि टिफिन सेवाएं देने वाली ये आम महिलाएं कैसे ड्रग्स के बड़े कार्टेल में शामिल हो जाती हैं। टीज़र के आखिर में ज्योतिका, शबाना से कहती हैं – “तो ये है तुम्हारा नार्कोस ठाणे?”

शिबानी दांडेकर ने सीरीज़ के बारे में बात करते हुए कहा,
“दिलचस्प बात यह है कि जब आपको एक छोटा सा आइडिया आता है और आप लेखकों के साथ बैठते हैं, फिर एक्सेल एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स और हितेश भाटिया के साथ काम करते हैं, तो वही आइडिया एक बड़े प्रोजेक्ट में बदल जाता है।”

उन्होंने आगे कहा कि “यह एक बहुत ही असली और शानदार अनुभव रहा है। एक निर्माता के तौर पर मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकती थी। अपने पति (फरहान अख्तर) के साथ काम करना और प्रोड्यूसर्स अब्बास, कासिम और हितेश के साथ काम करना बहुत खास अनुभव था।”

फरहान अख्तर ने कहा,
“यह एक बेहद दिलचस्प शो है और मेरे लिए खास भी, क्योंकि इसकी क्रिएटर शिबानी हैं। इस वजह से यह सीरीज़ मेरे दिल के बेहद करीब है।“डब्बा कार्टेल” 28 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles