जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट बँटवारे का फार्मूला तय
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच आख़िरकार सीट बँटवारा हो गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 90 में से 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। दोनों दलों ने इसकी औपचारिक घोषणा की। बीजेपी ने आज ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
दोनों दलों- कांग्रेस और एनसी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार शाम एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट बंटवारे के समझौते की घोषणा की गई। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि गठबंधन केंद्र शासित प्रदेश की 5 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला भी करेगा।
कर्रा ने कहा, ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस 32 सीटों पर, तथा हम 5 सीटों पर मैत्रीपूर्ण लेकिन अनुशासित चुनाव लड़ने पर सहमत हुए हैं।’ गठबंधन ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और पैंथर्स पार्टी के लिए भी 1-1 सीट तय की है।
जम्मू-कश्मीर में लगभग एक दशक के बाद 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। यह एक दशक में जम्मू और कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव होगा। केंद्र द्वारा अनुच्छेद 370 और 35 ए को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद 2019 का चुनाव नहीं हुआ था।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह बहुत खुशी की बात है। हमने यहां लोगों को बांटने की कोशिश करने वाली ताक़तों के खिलाफ मिलकर यह अभियान शुरू किया है। इंडिया ब्लॉक का गठन इसलिए किया गया था ताकि हम उन ताकतों से लड़ सकें जो देश को सांप्रदायिक बनाना, बांटना और तोड़ना चाहती हैं।’
उन्होंने कहा, ‘आज हमने बातचीत पूरी कर ली है और बहुत अच्छे (और) सौहार्दपूर्ण माहौल में समन्वय पूरा कर लिया है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ेंगे।’
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने भी ऐसे ही विचार रखे। उन्होंने घोषणा की, ‘हमने अपनी चर्चा पूरी कर ली है और एक सूत्र पर पहुँच गए हैं… हम साथ मिलकर लड़ेंगे और हम जम्मू-कश्मीर चुनाव जीतेंगे। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस अगली सरकार बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं।’ उन्होंने भाजपा पर जम्मू-कश्मीर की आत्मा को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा