दुनिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को उद्घाटन किया। पहले इस स्टेडियम का नाम सरदार पटेल के नाम पर रखा गया था लेकिन, अब इसे देश के प्रधानमंत्री के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। इसी नामकरण को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है।
जहाँ एक ओर कांग्रेस नेता इसे सरदार पटेल का अपमान बता रहे हैं वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर कहा है कि स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर इसलिए किया गया क्योंकि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। दूसरी ओर केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी चुटकी ली।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस संबंध में कहा, क्या सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने कभी सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा की सराहना की? क्या वो वहां गए? इससे ज्यादा क्या कहा जा सकता है। प्रसाद ने यह बात एक प्रेस वार्ता को दौरान एक सवाल के जवाब में कही। वह केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी साझा कर रहे थे।
वहीँ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे सरदार पटेल का अपमान करार दिया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, मोटेरा स्टेडियम से सरदार पटेल का नाम हटा कर नरेंद्र मोदी रखना आजादी के महानायक का घोर अपमान है। श्रीनेत ने ट्वीट में प्रधानमंत्री से सवाल किया कि आपके दंभ और अहंकार की कोई तो सीमा होगी। ‘भाजपा का पटेल से भीतर से बैर अंदर से प्रेम’
मोटेरा स्टेडीयम से सरदार पटेल का नाम हटा कर नरेंद्र मोदी रखना आज़ादी के महानायक का घोर अपमान है।
आपके दम्भ और अहंकार की कोई तो सीमा होगी मोदी जी? शर्म कीजिए@narendramodi #MoteraCricketStadium #StadiumRenamed#ShameOnYouModi pic.twitter.com/UtY0DYxy5A
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) February 24, 2021
वहीँ गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट में कहा कि सरदार पटेल के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा अब सरदार पटेल का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता सरदार पटेल का अपमान सहन नहीं करेगी। बाहर से मित्रता और भीतर से बैर, ये व्यवहार भाजपा का सरदार पटेल से है।
https://twitter.com/HardikPatel_/status/1364480585465479169?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1364480585465479169%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Findia-news%2Funion-minister-ravi-shankar-prasad-slammed-congress-leaders-for-objecting-over-renaming-of-motera-stadium-to-narendra-modi-stadium
राष्ट्रपति ने स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा, ‘इस स्टेडियम की परिकल्पना नरेंद्र मोदी की थी जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। वह उस समय गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे। यह स्टेडियम पर्यावरण के अनुकूल विकास का एक उदाहरण है। बता दें कि स्टेडियम के नामकरण की बात इसके उद्घाटन तक गुप्त रखी गई थी। करीब 63 एकड़ से अधिक परिसर में फैले नरेंद्र मोदी स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 32 हजार है और इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सबसे बड़ा स्टेडियम था जिसकी दर्शक क्षमता 90,000 है। यहां भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच शुरू हो गया है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा