सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल कर किया गया नरेंद्र मोदी, कांग्रेस ने बताया पटेल का अपमान

दुनिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को उद्घाटन किया। पहले इस स्टेडियम का नाम सरदार पटेल के नाम पर रखा गया था लेकिन, अब इसे देश के प्रधानमंत्री के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। इसी नामकरण को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है।

जहाँ एक ओर कांग्रेस नेता इसे सरदार पटेल का अपमान बता रहे हैं वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर कहा है कि स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर इसलिए किया गया क्योंकि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। दूसरी ओर केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी चुटकी ली।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस संबंध में कहा, क्या सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने कभी सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा की सराहना की? क्या वो वहां गए? इससे ज्यादा क्या कहा जा सकता है। प्रसाद ने यह बात एक प्रेस वार्ता को दौरान एक सवाल के जवाब में कही। वह केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी साझा कर रहे थे।

वहीँ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे सरदार पटेल का अपमान करार दिया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, मोटेरा स्टेडियम से सरदार पटेल का नाम हटा कर नरेंद्र मोदी रखना आजादी के महानायक का घोर अपमान है। श्रीनेत ने ट्वीट में प्रधानमंत्री से सवाल किया कि आपके दंभ और अहंकार की कोई तो सीमा होगी। ‘भाजपा का पटेल से भीतर से बैर अंदर से प्रेम’

 

वहीँ गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट में कहा कि सरदार पटेल के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा अब सरदार पटेल का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता सरदार पटेल का अपमान सहन नहीं करेगी। बाहर से मित्रता और भीतर से बैर, ये व्यवहार भाजपा का सरदार पटेल से है।

 

राष्ट्रपति ने स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा, ‘इस स्टेडियम की परिकल्पना नरेंद्र मोदी की थी जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। वह उस समय गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे। यह स्टेडियम पर्यावरण के अनुकूल विकास का एक उदाहरण है। बता दें कि स्टेडियम के नामकरण की बात इसके उद्घाटन तक गुप्त रखी गई थी। करीब 63 एकड़ से अधिक परिसर में फैले नरेंद्र मोदी स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 32 हजार है और इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सबसे बड़ा स्टेडियम था जिसकी दर्शक क्षमता 90,000 है। यहां भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles