भारत में रूस की COVID-19 वैक्सीन स्पुतनिक-V को मिली मंजूरी: रिपोर्ट

Russia Covid-19 Vaccine Sputnik-V in India: भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण के विशेषज्ञ पैनल ने कुछ शर्तों के साथ देश में आपातकालीन उपयोग के लिए रूस की कोरोना वैक्सीन (CORONA VACCINE) स्पुतनिक-V (Sputnik-V) टीके के भारत में आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रूस की स्पुतनिक-V वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है. सीडीएससीओ विशेषज्ञ समिति ने वैक्सीन को मंजूरी दी है.

बता दें कि पिछले दिनों भारत दौरे पर आए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव ने कहा था कि रूसी पक्ष ने भारतीय कंपनियों के साथ कोविड-19 रोधी स्पुतनिक v टीके की 70 करोड़ खुराक के उत्पादन के लिये कई अनुबंध किये हैं.

अब ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) इस सिफारिश पर अंतिम फैसला लेगा। अगर मंजूरी मिल जाती है, तो यह भारत में उपलब्ध होने वाला तीसरा COVID-19 का टीका होगा।

ग़ौर तलब है कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से सिफारिश पर मंज़ूरी के बाद देश में आपातकालीन उपयोग के लिए रूस से वैक्सीन का आयात किया जाएगा।

हालाँकि भारत में इस समय भारत बायोटेक की को-वैक्सीन और ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जा रही है.

आज देश में 1,68,912 नए कोरोना के मामले सामने आए जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई. जबकि 904 लोगों के कोरोना संक्रमण से मरने बाद देश में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,70,179 हो गई. है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles