बग़दाद, अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट हमले, स्कूल भी ज़द में आया

बग़दाद, अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट हमले, स्कूल भी ज़द में आया इराक़ की राजधानी बग़दाद में मौजूद अमेरिकी दूतावास को रॉकेट हमले का निशाना बनाया गया है।

बगदाद के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जिन इलाक़ों को निशाना बनाया गया था उन इलाक़ों में अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों के घर बनाये गए हैं। अपनी पहचान छिपाने की शर्त पर इन अधिकारियों ने बताया कि तीन रॉकेट अमेरिकी एंबेसी के इलाक़े में गिरे जबकि एक रॉकेट रिहायशी इलाक़े के निकट मौजूद स्कूल पर गिरा।

इराक़ की मिलिट्री की ओर से जारी होने वाले बयान में कहा गया कि रॉकेट से होने वाले इस हमले में एक युवती और एक महिला ज़ख्मी हुए हैं। विशेष जानकारी तो नहीं मिली हां यह ज़रुर बताया गया कि रॉकेट बग़दाद के क़रीब डोरा से दाग़े गए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने सुना है कि दूतावास के C-RAM डिफेंस सिस्टम ने इन मिसाइलों के बारे में सही वक्त पर पता लगा लिया और इन्हें नष्ट कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल बग़दाद में अमेरिकी दूतावास पर यह पहला हमला है। बीते गुरुवार को सीरिया और इराक में अमेरिकी सैनिकों पर एक के बाद एक कई हमले हुए थे। इराक़ी मिलिट्री बेस में मौजूद अमेरिकी सैनिकों पर रॉकेट से भी हमला किया गया था।

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि ईरान के मेजर जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या करने के बाद अमेरिकी इराक़ और मिडिल ईस्ट के दूसरे इलाक़ों में लगातार भय में ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं। वजह भी साफ़ है क्योंकि क़ासिम सुलैमानी ने मिडिल ईस्ट के लिए बहुत मेहनत की और अमेरिकी षडयंत्रों को नाकाम किया है।

यही वजह है कि अमेरीका क़ासिम सुलैमानी को टार्गेट करने की लगातार कोशिश में था और जबसे इराक की आधिकारिक यात्रा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का हनन करते हुए उनकी हत्या की तबसे उसे सुकून नहीं है। अमेरिका ने सोचा था कि मेजर जनरल को मार कर अपनी साज़िशों और बुरे इरादों को पूरा कर लेगा लेकिन क़ासिम सुलैमानी के बाद उनकी मेहनत को मिडिल ईस्ट के कई देशों ने समझा है जिसके बाद से अमेरिका ख़ुद परेशान और बौखलाया हुआ है।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *