‘महागठबंधन’ में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा नीतीश जी का सम्मान किया: तेजस्वी

‘महागठबंधन’ में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा नीतीश जी का सम्मान किया: तेजस्वी

बिहार में सियासी उठापटक के बीच बैठकों और बयानों का दौर चल रहा है। इसी बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, अभी बिहार में खेला होना बाकी है। लेकिन क्या होना बाकी है, इस बारे में नहीं बताया गया है। पटना में आरजेडी की बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं।

तेजस्वी ने यह भी कहा कि ‘महागठबंधन’ में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया। मुख्यमंत्री मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, ”2005 से पहले बिहार में क्या था?” मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी।

तेजस्वी ने आगे कहा कि अब और भी लोग हमारे साथ हैं। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे वह नौकरी हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना आदि। बताया जा रहा है कि आरजेडी खेमे ने अभी हार नहीं मानी है और बिहार में अभी खेल होना बाकी है।

डिप्टी सीएम तेजस्वी का बयान ऐसे समय में आया है जब इससे पहले सियासी उठापटक को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक ख़त्म हो गई है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह निकले सम्राट ने बैठक के बाद कहा कि हम हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। फिलहाल इसी हलचल के बीच पटना में राजभवन की सुरक्षा बढ़ाई गई है और स्पेशल प्रोटेक्सन फोर्स की तैनाती हो गई है।

वहीं आरजेडी की बैठक के बाद पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि बैठक बहुत अच्छी रही है। बैठक में हर मुद्दे पर बात हुई है। सभी ने लालू जी को अधिकृत किया है कि वो जो फैसला लेगें हम सबको मान्य होगा। उन्होंने कहा कि इस सरकार की नींव नीतीश कुमार जी, लालू जी और तेजस्वी जी ने मिलकर रखी है, हम इसे गिराने के बारे में सोच भी नहीं सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles