‘महागठबंधन’ में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा नीतीश जी का सम्मान किया: तेजस्वी

‘महागठबंधन’ में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा नीतीश जी का सम्मान किया: तेजस्वी

बिहार में सियासी उठापटक के बीच बैठकों और बयानों का दौर चल रहा है। इसी बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, अभी बिहार में खेला होना बाकी है। लेकिन क्या होना बाकी है, इस बारे में नहीं बताया गया है। पटना में आरजेडी की बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं।

तेजस्वी ने यह भी कहा कि ‘महागठबंधन’ में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया। मुख्यमंत्री मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, ”2005 से पहले बिहार में क्या था?” मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी।

तेजस्वी ने आगे कहा कि अब और भी लोग हमारे साथ हैं। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे वह नौकरी हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना आदि। बताया जा रहा है कि आरजेडी खेमे ने अभी हार नहीं मानी है और बिहार में अभी खेल होना बाकी है।

डिप्टी सीएम तेजस्वी का बयान ऐसे समय में आया है जब इससे पहले सियासी उठापटक को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक ख़त्म हो गई है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह निकले सम्राट ने बैठक के बाद कहा कि हम हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। फिलहाल इसी हलचल के बीच पटना में राजभवन की सुरक्षा बढ़ाई गई है और स्पेशल प्रोटेक्सन फोर्स की तैनाती हो गई है।

वहीं आरजेडी की बैठक के बाद पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि बैठक बहुत अच्छी रही है। बैठक में हर मुद्दे पर बात हुई है। सभी ने लालू जी को अधिकृत किया है कि वो जो फैसला लेगें हम सबको मान्य होगा। उन्होंने कहा कि इस सरकार की नींव नीतीश कुमार जी, लालू जी और तेजस्वी जी ने मिलकर रखी है, हम इसे गिराने के बारे में सोच भी नहीं सकते।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *