भाजपा को झटका दें सकती हैं रीता बहुगुणा, समाजवादी पार्टी ने दिया ऑफर

भाजपा को झटका दें सकती हैं रीता बहुगुणा, समाजवादी पार्टी ने दिया ऑफर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक संग्राम लगातार तेज़ होता जा रहा है। भाजपा को जहाँ के के बाद एक झटके लग रहे हैं वहीँ सत्ताधारी दल ने भी सपा परिवार में सेंध लगाते हुए मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव को अपने पाले में लाते हुए समाजवदी पार्टी को ज़ोर का झटका दिया है।

अब खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी भाजपा की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी को अपने पाले में लाने की तैयार कर रही है। कहा जा रहा है कि सपा ने रीता बहुगुणा जोशी को ऑफर किया है।

अपने बेटे के लिए लखनऊ कैंट से सीट मांग रही रीता बहुगुणा जोशी को समाजवादी पार्टी की ओर से दिए ऑफर का खुलासा सपा के गठबंधन सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने किया है।राजभर ने कहा कि रीता बहुगुणा जोशी का स्वागत है। उन्हें समाजवादी पार्टी से गठबंधन का ऑफर है। उन्होंने कहा कि उनके लिए हमारा दरवाजा खुला है। उस सीट को लेकर जबरदस्त दावेदारी चल रही है।

भाजपा से नाराज़ चल रही रीता बहुगुणा जोशी को सपा में लिए जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि जब ‘अछूत’ अपर्णा यादव को बिना गंगाजल से धोए जब बीजेपी ले सकती है तो उन्हें भी शामिल किया जा सकता है

उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि अपने बेटे को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए नेताओं ने बड़ी कुर्बानी दी है। सीट पाने के लिए कोई भी नेता कुछ भी कर सकते हैं। बताया जा रहा है रीता बहुगुणा जोशी भाजपा से नाराज चल रही हैं। रीता बहुगुणा जोशी ने हाल ही में चिट्ठी लिख कर बेटे को टिकट देने की मांग की थी। उन्होंने ने अपने बेटे मयंक जोशी के लिए लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से टिकट मांगा है। वहीँ भाजपा आलाकमान मयंक जोशी को टिकट देने के हक में नहीं है। बीजेपी ने तय किया है कि एक परिवार में एक ही इंसान को टिकट मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles