सीवान में  माफ़िया राज की वापसी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी: मुख्यमंत्री योगी

सीवान में  माफ़िया राज की वापसी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी: मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सीवान विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए साफ संदेश दिया कि, बिहार में किसी भी हालत में ख़ानदानी माफिया और माफ़िया राज की वापसी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि, सीवान की धरती पर दोबारा भय और आतंक का शासन नहीं बैठने दिया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में चंद्रगुप्त और चाणक्य के युग जैसी शान-ओ-शौकत वापस लाएगी और बिहार को फिर से उसके स्वर्णिम युग की ओर ले जाएगी। लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद जनता के उत्साह और जोश की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, उन्होंने दो दिन पहले रघुनाथपुर का दौरा किया था, क्योंकि एक खानदानी माफ़िया वहां फिर से क़ब्ज़ा जमाने की कोशिश कर रहा था।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने बुलडोज़र से ऐसे माफ़ियाओं को कुचलकर उनका अंत कर दिया और यूपी की धरती से उनके लिए नरक के रास्ते खोल दिए। सीएम योगी ने कहा कि, हमारी सीता मैया की धरती पर कोई मारीच और सुभाहु अब दोबारा सिर नहीं उठा सकेगा।

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, कई लोग अपने-अपने तरीके से जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। वही लोग जिन्होंने बिहार की पहचान पर संकट खड़ा किया था और जिनकी वजह से सीवान के लोग भय और आतंक के साए में जीने को मजबूर थे, उन्हें किसी भी हाल में वापस नहीं आने देना है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि बिहार की गरिमा और गौरव की लड़ाई है। यह बिहार की आन, बान और शान तथा उसकी महान परंपरा को फिर से स्थापित करने की लड़ाई है। बिहार ने कभी पूरे भारत को स्वर्ण युग का दर्शन कराया था, अब उसे फिर से उसी दिशा में ले जाना है। उन्होंने ने कहा कि, भारत तभी आगे बढ़ेगा जब बिहार आगे बढ़ेगा। जब बिहार का विकास होगा तो भारत को कोई नहीं रोक सकता।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजद (RJD) के शासनकाल में बिहार में अपराध और अपहरण एक उद्योग बन गया था। राजद के राज में अराजकता, गुंडागर्दी और परिवारवाद का बोलबाला था। एक ही परिवार के रिश्तेदार पूरे बिहार को रौंद रहे थे और युवाओं की पहचान संकट में डाल दी गई थी। उन्होंने कहा कि जानवरों का चारा तक हजम कर लिया गया, जिससे युवाओं के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया था।

सीएम योगी ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी है, जिन्होंने एक गरीब परिवार में जन्म लेकर और आम नागरिक के रूप में जीवन जीते हुए 2014 में देश की बागडोर संभाली। आज देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, 12 करोड़ घरों में शौचालय, 45 करोड़ गरीबों के बैंक खाते, पेंशन और छात्रवृत्ति सीधे खातों में पहुंचाने का काम एनडीए सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में किया है।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *