BJP प्रत्याशी को वोट देने से इंकार किया तो बुलडोज़र से गिरा दिया घर

BJP प्रत्याशी को वोट देने से इंकार किया तो बुलडोज़र से गिरा दिया घर

पंचायत चुनाव में होने वाली हिंसा ने देश के सभी सभ्य लोगों को आहत किया है, क्या कुछ दिनों की कुर्सी के लिए मारपीट, पत्थर बाज़ी, फ़ायरिंग यह सब उचित है? और भी बहुत से सवाल हैं जिनका BJP के विधायक सांसद से लेकर मंत्री तक के पास कोई जवाब नहीं।

पूरे देश ने देखा किस तरह पंचायत चुनाव में हिंसा और पथराव की काफ़ी घटनाएं घटीं, विपक्षी दलों समेत सोशल मीडिया पर आम जनता ने भी इसे सत्तापक्ष का अहंकार और लोकतंत्र की हत्या जैसा बताया, इसके बाद भी यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं, अब ब्लाक प्रमुख चुनाव के बाद रंजिश और दुश्मनी का दौर शुरू हो गया, परसपुर थाने के नंदौर गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य मैनुद्दीन का घर गुंडों ने JCB से गिरा दिया।

जानकारी के मुताबिक़ नंदौर गांव में बीडीसी ने भाजपा से जुड़े एक नेता को वोट देने से मना किया था, जिसके बाद प्रमुख का चुनाव निर्विरोध हो गया तो गांव के एक व्यक्ति ने उस समय बात ना मानने पर जेसीबी से घर ही ढहा दिया।

बीडीसी मैनुद्दीन का पूरा परिवार JCB के आगे खड़ा रोता-बिलखता रहा लेकिन जेसीबी अपना काम करती रही, पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह जानकारी होने पर सीओ को फोन किया, तब जाकर पुलिस हरकत में आई लेकिन तब तक पूरा घर गिर चुका था, बाद में पुलिस जेसीबी खींच कर थाने ले आई है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

परसपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा से ही 2 लोग दावा कर रहे थे, चुनाव से पहले दोनों दावेदार क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे थे, बताया जा रहा है कि नंदौर से क्षेत्र पंचायत सदस्य मैनुद्दीन से भी प्रत्याशियों ने संपर्क किया था, उसने वोट देने से मना कर दिया था, बाद में प्रमुख का चुनाव निर्विरोध हो गया, बीडीसी का समर्थन दिलाने की ज़िम्मेदारी के लिए गांव के नेताओं को यह रास नहीं आया, उन्होंने मौक़ा देखकर रविवार को अपना जर्जर घर गिराने के लिए जेसीबी मंगवाई और उसी से लगे बीडीसी मैनुदृदीन का बना घर भी ढहा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles