लाल क़िले को अनिश्चितकाल के लिए किया गया बंद

दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय स्मारक लाल किले को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के आदेश दिए गए हैं. राष्ट्रीय पुरातत्व विभाग की ओर से एक जारी एक आदेश में कहा गया है कि लाल किले को अनिश्चितकाल के लिए आम जनता और सामान्य आगंतुकों के लिए बंद किया जा रहा है. लाल क़िले के बंद करने की वजह बर्ड फ्लू यानी एवियन इंफ्लूएंज़ा बताया जा रहा है.

बता दें कि आदेश को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डीजी की ओर से मंजूरी मिली है और इसपर डायरेक्टर मॉनूमेंट-2, अरविन मंजुल के हस्ताक्षर हैं.

आदेश में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन समिति की ओर से मिले एक ऑर्डर के तहत लाल किले को अगले आदेश तक के लिए बंद किया जा रहा है. यह फैसला लाल किला इलाके में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए किया जा रहा है

बता दें कि दिल्ली लगातार बर्ड फ्लू की समस्या जारी है. रिपोर्ट के अनुसार जनवरी महीने में दो हफ्तों के भीतर 1200 से ज्यादा पक्षियों के मरने की जानकारी थी. हालांकि, ऐसा मानकर चला जा रहा है कि इन सभी की मौत बर्ड फ्लू से नहीं हुई है. हालांकि, बर्ड फ्लू की समस्या फिर भी बनी हुई है. कई जगहों से इकट्ठा हुए नमूनों में फ्लू मिला है.

बता दें कि लाल किले को बर्ड फ्लू के चलते कुछ दिन पहले 21 से 26 जनवरी तक दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles