यूपी गेट से किसानों को हटाने की तैयारी तेज़, भारी बल तैनात

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसान पिछले दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं सरकार और किसानो के बीच बातचीत के भी कई दौर चले लेकिन किसी बात को लेकर सहमति नहीं बन पाई उसके बाद किसानों ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर रैली निकली जिसमे कुछ हिंसक झड़प भी हुई जिसके बाद गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है और किसानो पर FIR दर्ज करने के साथ से जहाँ जहाँ किसान आंदोलन कर रहे हैं वहां से किसानो को हटाने की तैयारी हो रही है साथ ही यूपी गेट पर जमा किसानों को हटाने की तैयारी चल रही है। किसानों को यहां से हटाने की तैयारी में उत्तर प्रदेश पुलिस जुट गई है।

बताया जा रहा है कि मेरठ रेंज से भारी फोर्स यहां पहुंच चुकी है। क्यों की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आर्डर दिया गया है कि किसानों को यहां से हटाया जाए।

आज पहले एडीजी जोन, आईजी रेंज सहित कई अधिकारियो की मीटिंग हुई है। उसके बाद यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से पूछताछ करने के लिए गाजीपुर पुलिस पहुंची। इसी के साथ दिल्ली पुलिस भी सक्रिय हो गई है। उसने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के टेंट पर नोटिस लगाया है।

बता दें की कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ यूपी गेट धरना दे रहे हैं गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के के बाद प्रशासन सख्त हो गया है बुधवार रात आंदोलन स्थल की बिजली काट दी गई, और गुरुवार को यहां पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। नगर निगम के टैंकर व अधिकांश शौचालय भी यहां से हटा लिए गए हैं। पानी न मिलने पर मौजूद किसान परेशान दिखाई दे रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles