राणा के बिगड़े बोल, उद्धव ठाकरे का हाल रावण जैसा होगा

राणा के बिगड़े बोल, उद्धव ठाकरे का हाल रावण जैसा होगा

हनुमान चालीसा विवाद को हवा देकर अपने राजनीति चमका रहे राणा दंपत्ति की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उत्तर ठाकरे के खिलाफ जेल से बाहर आते ही सांसद नवनीत राणा के विधायक पति रवि राणा ने आपत्तिजनक बयान दिए हैं।

निर्दलीय विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि अहंकार तो रावण का भी नहीं टिका था। उसके अहंकार को राम ने नष्ट कर डाला था। रवि राणा ने ठाकरे के हिलाफ सभी सीमाएं लांघते हुए कहा कि रावण के साथ जो कुछ हुआ था उद्धव ठाकरे के साथ भी वही होगा।

रवि राण ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों पर कहा कि हम पर देशद्रोह का मामला गलत था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हनुमान का नाम लेने पर महाराष्ट्र में देशद्रोह के आरोप लगाए जाते हैं।

शिवसेना के फायर ब्रांड नेता संजय राउत के विरुद्ध तीखे तेवर अपनाते हुए राणा ने कहा कि मुझे लगता है वह चवन्नी छाप है। वह हमें बीस फिट गहरा दफनाने के धमकी देते हैं लेकिन महाराष्ट्र में उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाता है। रही बात अदालत के फैसले की तो मैं कोर्ट के निर्णय का सम्मान करता हूं। हम अदालत के फैसले का पालन करेंगे।

शिव सैनिकों पर पथराव का आरोप लगाते हुए राणा ने कहा जब पुलिस हमारे घर आई, तो उन्होंने हमें हमारे साथ थाने जाने को कहा। हम वारंट मांग रहे थे, लेकिन वे हमे लेकर चले गए। इस दौरान शिवसैनिकों ने हम पर पत्थर और पानी की बोतलें फेंकी। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उद्धव ठाकरे पर भी पद और क़ानून के कल्ट इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए राणा ने कहा, जब हम जेल में थे तो बीएमसी ने हमें नोटिस थमा दिया। मुख्यमंत्री अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री ठाकरे के निवासस्थान मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के आरोप में नवनीत राणा व उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल काे गिरफ्तार किया गया था। 12 दिन बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *