राणा दम्पति की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई पुलिस के बाद बीएमसी के निशाने पर

राणा दम्पति की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई पुलिस के बाद बीएमसी के निशाने पर

मुंबई में हनुमान चालीसा को लेकर हुए बवाल के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने कथित अवैध निर्माण के सिलसिले में खार इलाके में स्थित निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा के आवास का निरीक्षण करने के लिए नोटिस जारी किया है।

सूत्रों के मुताबिक़ एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है लेकिन राणा दंपति अभी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं।

मालूम रहे कि एच-वेस्ट वार्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि एक वार्ड अधिकारी ने ‘‘अवैध” निर्माण की शिकायत पर सोमवार को मुंबई नगर निगम अधिनियम-1888 की धारा 488 के तहत ला वाई आवासीय परिसर के अध्यक्ष / सचिव / मालिक या कब्जाधारक को नोटिस जारी किया है जिसमे राणा दम्पति भी शामिल है।

आपको बताते चलें कि अधिनियम की धारा के मुताबिक़ बीएमसी अधिकारी निरीक्षण, सर्वेक्षण या अन्य आवश्यक कार्य के लिए परिसर में दाखिल हो सकते हैं।

बीएमसी के निर्दिष्ट अधिकारी ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा के नोटिस में लिखा है कि ‘‘ मैं आपको यह सूचना देता हूं कि, मैं चार मई, 2022 को या उसके बाद किसी भी समय, बताए गए कानून के प्रावधान के तहत अपने सहायकों या कर्मचारियों के साथ मुंबई-52 के खार पश्चिम में 14वीं रोड पर प्लॉट नंबर-412, सीटीएस नंबर-ई/249 पर स्थित ला वाई आवासीय परिसर में आठवीं मंजिल पर निरीक्षण करने, उसकी माप लेने और तस्वीरें लेने के लिए आ सकता हूं।”

ज्ञात रहे कि शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की सार्वजनिक घोषणा से उत्पन्न विवाद में निर्दलीय लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।

हालांकि राणा दम्पति ने अंततः प्रधानमंत्री मोदी की मुंबई यात्रा का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपनी योजना को रद्द कर दिया था।

बीएमसी ने इससे पहले, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के मुंबई स्थित बंगले और एक इमारत को भी कथित अनधिकृत निर्माण को लेकर इसी तरह का नोटिस जारी किया था। उस इमारत में भाजपा के पदाधिकारी मोहित काम्बोज रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles