राणा दम्पति की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई पुलिस के बाद बीएमसी के निशाने पर

राणा दम्पति की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई पुलिस के बाद बीएमसी के निशाने पर

मुंबई में हनुमान चालीसा को लेकर हुए बवाल के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने कथित अवैध निर्माण के सिलसिले में खार इलाके में स्थित निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा के आवास का निरीक्षण करने के लिए नोटिस जारी किया है।

सूत्रों के मुताबिक़ एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है लेकिन राणा दंपति अभी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं।

मालूम रहे कि एच-वेस्ट वार्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि एक वार्ड अधिकारी ने ‘‘अवैध” निर्माण की शिकायत पर सोमवार को मुंबई नगर निगम अधिनियम-1888 की धारा 488 के तहत ला वाई आवासीय परिसर के अध्यक्ष / सचिव / मालिक या कब्जाधारक को नोटिस जारी किया है जिसमे राणा दम्पति भी शामिल है।

आपको बताते चलें कि अधिनियम की धारा के मुताबिक़ बीएमसी अधिकारी निरीक्षण, सर्वेक्षण या अन्य आवश्यक कार्य के लिए परिसर में दाखिल हो सकते हैं।

बीएमसी के निर्दिष्ट अधिकारी ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा के नोटिस में लिखा है कि ‘‘ मैं आपको यह सूचना देता हूं कि, मैं चार मई, 2022 को या उसके बाद किसी भी समय, बताए गए कानून के प्रावधान के तहत अपने सहायकों या कर्मचारियों के साथ मुंबई-52 के खार पश्चिम में 14वीं रोड पर प्लॉट नंबर-412, सीटीएस नंबर-ई/249 पर स्थित ला वाई आवासीय परिसर में आठवीं मंजिल पर निरीक्षण करने, उसकी माप लेने और तस्वीरें लेने के लिए आ सकता हूं।”

ज्ञात रहे कि शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की सार्वजनिक घोषणा से उत्पन्न विवाद में निर्दलीय लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।

हालांकि राणा दम्पति ने अंततः प्रधानमंत्री मोदी की मुंबई यात्रा का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपनी योजना को रद्द कर दिया था।

बीएमसी ने इससे पहले, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के मुंबई स्थित बंगले और एक इमारत को भी कथित अनधिकृत निर्माण को लेकर इसी तरह का नोटिस जारी किया था। उस इमारत में भाजपा के पदाधिकारी मोहित काम्बोज रहते हैं।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *