कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज 28 अप्रैल को लोगों से एक दूसरे की मदद करके “अंधे” सिस्टम को उजागर करने को कहा।
राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि: “एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं। मदद का हाथ बढ़ाते चलो इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो! #TogetherStronger
एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं।
मदद का हाथ बढ़ाते चलो
इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो!#TogetherStronger— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 28, 2021
इससे पहले भी राहुल गांधी कोविड के बिगड़ते हालातों को लेकर मोदी सरकार पर हमला कर चुके हैं. हाल ही उन्होंने देश में सभी को मुफ्त वैक्सीन देने की वकालत की थी और इन हालातों में सेंट्रल विस्ता परियोजना के काम जारी रहने पर भी सवाल उठाए थे.
द हिन्दू के अनुसार राहुल गाँधी ने कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद आइसोलेट थे उसी दौरान उन्होने * कोरोना सेवकों * या कोविद -19 के स्वयंसेवकों के समूह का निर्माण करने के लिए आंतरिक संदेश भी भेजा था। जिसके बाद 26 अप्रैल तक कुल 20,000 लोग कोरोना स्वयंसेवक बनने के लिए आगे आए हैं।
इन बीस हज़ार में लगभग 60% स्वयंसेवक 40 वर्ष से कम उम्र के हैं और एक दर्जन हिंदी भाषी राज्यों में फैले हुए हैं, जो 357 जिलों में 1,586 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हैं।