बारिश बनी आफत, 17 की मौत 100 से अधिक लापता

बारिश बनी आफत, 17 की मौत 100 से अधिक लापता आंध्र प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश ने इलाके में तबाही मचा कर रख दी है।

बारिश के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से अधिक लोग लापता हो गए हैं आ। ध्र प्रदेश के कादरी इलाके में एक तीन मंजिला इमारत भी भारी बारिश के कारण ढह गई है। आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हालात बेहद बिगड़ गए हैं। कई इलाकों में मकान ढहने की खबर आ रही है।

भारी बारिश के कारण अनंतपुर जिले के कादरी इलाके में देर रात एक तीन मंजिला इमारत गिर गई जिसमें 3 बच्चों और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में अब भी 4 से ज्यादा लोग दबे हुए हैं। बचाव कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।

तिरुपति के टेंपल टाउन की भी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिनमें बाढ़ में फंसे हुए सैकड़ों लोगों को देखा जा सकता है। तिरुपति के बाहरी इलाके में स्थित स्वर्णमुखी नदी में बाढ़ आई हुई है। क्षेत्र के सभी जलाशयों में पानी भरा हुआ है। सैकड़ों लोगों के बाढ़ में फंसे होने की खबर है।

तिरुमला हिल्स और घाट रोड के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। बिगड़े हालात को संभालने के लिए राष्ट्रीय और राज्य आपदा राहत टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। वहीं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। भारी बारिश और बाढ़ के कारण रेल , सड़क और हवाई यातायात पर गहरा प्रभाव पड़ा है ।

राज्य के अनंतपुर कुरनूल चित्तूर और कडप्पा जिले भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। रायलसीमा क्षेत्र बाढ़ और बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित है । कहा जा रहा है कि इन क्षेत्रों में गुरुवार से एक पल के लिए भी बारिश नहीं रुकी है और चेयुरु नदी भी उफान पर आई हुई है । प्रशासन ने कडप्पा एयरपोर्ट को भी 25 नवंबर तक बंद करने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles