रेल यूनियनों ने ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग की
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर रेलवे की सभी यूनियन के अधिकारियों ने चार दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की है। सोमवार को जिले में भी रेलवे की यूनियनों ने अलग-अलग जगह पूरा दिन भूख हड़ताल की। इस भूख हड़ताल का आयोजन प्रतिदिन सुबह नौ से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। अब मंगलवार, बुधवार और वीरवार को भी भूख हड़ताल जारी रहेगी।
रेलवे कर्मचारियों ने एक बार फिर पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके तहत रेलवे यूनियनों ने ओपीएस की मांग पूरी नहीं होने पर एक मई से ट्रेनें रोकने की धमकी दी है। हाल ही में देशभर में रेलवे के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर चार दिन की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की थी, जिसके बाद अब रेलवे कर्मचारी यूनियनों ने रेल रोकने की धमकी दी है।
ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (All India Railwaymen’s Federation) की हुई प्रतिनिधि सभा की बैठक में इस मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है। फेडरेशन के महासचिव शिप गोपाल मिश्रा ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन की बैठक में सरकारी कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग सरकार से की गई है।
शिप गोपाल मिश्रा ने कहा, सरकार की तरफ से उन्हें बताया गया कि नेशनल पेंशन स्कीम को लेकर वित्त सचिव की अध्यक्षता में गठित कमिटी लोकसभा चुनावों बाद नई सरकार के सत्ता में आने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जिसके बाद सरकार इस पर कोई फैसला लेगी। शिप गोपाल मिश्रा ने कहा, हमारी मांग है कि बेसिक पे का 50 फीसदी रकम पेंशन के तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद दिया जाए।
बीते साल ये खबरें सामने आई थी कि सरकार अपने कर्मचारियों को रिटायरमेंट से पहले आखिरी सैलेरी का 40 से 45 फीसदी रकम न्यूनतम पेंशन देने के तौर पर दे सकती है। तब वित्त मंत्रालय ने इस खबर का खंडन किया था। एक जनवरी 2004 के बाद केंद्र सरकार की नौकरी ज्वाइन करने वालों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम को लागू किया गया था।
मौजूदा एनपीएस सिस्टम के तहत कर्मचारियों को बेसिक सैलेरी का 10 फीसदी योगदान करना होता है और 14 फीसदी योगदान सरकार देती है। सरकारी कर्मचारियों का एनपीएस में किया गया निवेश इक्विटी और सरकार के डेट में निवेश किया जाता है। ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों को उनके रिटॉयरमेंट के बाद उनके आखिरी वेतन का 50 फीसदी राशि रिटायरमेंट के बाद फिक्स्ड पेंशन के तौर पर दिया जाता है।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा