अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल का जवाब, आलाकमान जो फैसला करेगा, वो मानेंगे

अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल का जवाब, आलाकमान जो फैसला करेगा, वो मानेंगे

अमेठी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी क्या अमेठी लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? यह सवाल इस समय उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ देश की राजनीति में भी अहम बना हुआ है। पारिवारिक सीट अमेठी में पिछले साल 2019 के चुनाव में हार मिलने के बाद राहुल केरल की वायनाड सीट से सांसद चुने गए। इस बार कांग्रेस के सीनियर नेताओं की तरफ से इशारा मिलने के बाद अब खुद राहुल गांधी ने इस संबंध में इशारा किया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी की अमेठी सीट से चुनाव लड़ने को लेकर रुख साफ किया। उन्होंने बुधवार (17 अप्रैल, 2024) को कहा कि आलाकमान जो फैसला करेंगे, वो मानेंगे। दरअसल, अमेठी सीट 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की हार से पहले कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस सीट से राहुल गांधी 2004, 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव जीते थे।

गाजियाबाद में बुधवार को I.N.D.I.A. गठबंधन के साझेदार अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने के साथ ही अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर भी राहुल ने बात रखी। उन्होंने फैसला कांग्रेस आलाकमान के हाथ में छोड़ा। उनका कहना है कि कांग्रेस जो कहेगी वो करेंगे।

खास बात यह है कि राहुल गांधी ने अमेठी लोकसभा को लेकर ‘ना’ नहीं बोला है। कांग्रेस का गढ़ होने के कारण अमेठी और रायबरेली सीट पर गांधी परिवार को ही निर्णय लेना है। सूत्रों की माने तो अमेठी से राहुल गांधी की चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पार्टी नेताओं की भी यही मांग है। हालांकि वायनाड चुनाव में व्यस्त होने के कारण राहुल गांधी की सहमति नहीं मिल पा रही है।

विपक्षी गठबंधन इंडिया तहत कांग्रेस को यूपी के 80 सीटों में प्रदेश में 17 सीटें दी गई है। इसमें रायबरेली और अमेठी सीट भी है, लेकिन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस ने पत्ते नहीं खोले हैं। दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि रायबरेली से कांग्रेस प्रियंका गांधी को टिकट दे सकती है। अमेठी से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

वहीं प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में हाल ही में कहा था कि अमेठी से बात ज्यादा इसलिए उठ रही है, क्योंकि मैंने 1999 से वहां लोगों के बीच प्रचार किया और वहां पोस्टर भी लगने शुरू हुए। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा था कि स्मृति ईरानी को सांसद बनाने की जो भूल चूक हुई वो (लोग) उससे आगे बढ़ेंगे, लेकिन, मैं किसी को चुनौती देने के लिए नहीं लडूंगा।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *