राहुल गाँधी का करारा हमला, मोदी जी! गुलाबी चश्मे उतारो

राहुल गाँधी का करारा हमला, मोदी जी! गुलाबी चश्मे उतारो, कोरोना महामारी (Covid-19) के चलते जहां भारत में एक तरफ़ अस्पतालों के बाहर लंबी कतार दिख रही है तो वहीं श्मशान के बाहर घंटों का इन्तेज़ार तो क़ब्रिस्तान में रोज़ाना नई क़ब्रों का नज़ारा…..

ऐसे में कल से सोशल मीडिया पर दिल को हिला देने वाली तस्वीर कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद सरकारों की जनता को लेकर उनके दिलों में कितनी चिंता है यह भी साफ़ हो जाता है।

दर-असल वह तस्वीरें और वीडियो कुछ ऐसी लाशों की हैं जो गंगा नदी में तैरती हुई किनारे पर ऐसे ही पड़ी हुई थीं, और इनके बारे में कहा जा रहा है कि यह कोरोना का शिकार बने लोगों की है जिनके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे या इनमें से कुछ ऐसी लाशें भी थीं जिनकी पूरी तरह से अंतिम क्रिया नहीं हुई थी और उनकी बॉडी आधी जली हुई थी।

सोशल मीडिया पर इस दृश्य को देखने के बाद लगभग दिल से बस यही आवाज़ आ रही थी कि मालिक इस दुनिया में ग़रीबी कितना बड़ा अपराध है…. तभी तो बीमारी के समय ग़रीबी देख कर अस्पताल से भगा दिए गए, बेड तक नहीं मिला, वेंटिलेटर का तो सोच नहीं सकते…..और मरने के बाद अंतिम संस्कार तक नहीं हो सका।

इन्हीं जैसे हालात को रोज़ाना देख कर विपक्षी दल मोदी सरकार को निशाना साधते हुए सवालों पर सवाल करते हैं लेकिन हमेशा की तरह हर सवाल बिना जवाब के रह जाता है, राहुल गांधी भी उन्हीं नेताओं में से हैं जिन्होंने पूरी बेबाकी से इस पूरी महामारी में सरकार की लचर व्यवस्था और लापरवाहियों पर जम कर सवाल खड़े किए हैं और सरकार की नाकाम नीतियों पर निशाना साधते रहे हैं।

अभी (ख़बर लिखने से 50 मिनट पहले ही) राहुल गांधी ने फिर अपने एक ट्वीट में निशाना साधते हुए लिखा: नदियों में बहते अनगिनत शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक, जीवन सुरक्षा का छीना हक़….. PM, वह गुलाबी चश्मे उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं”।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles