राहुल गाँधी की “भारत जोड़ो यात्रा” जारी

राहुल गाँधी की “भारत जोड़ो यात्रा” जारी

नई दिल्ली: ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ के दौरान राहुल गांधी ने हर वर्ग के आम लोगों से मुलाकातों का जो सिलसिला शुरू किया था, वह लगातार जारी है और अब वह दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने सब्जी ,फल, विक्रेताओं और व्यापारियों से मुलाकात और बातचीत कर उनसे उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल गांधी ने वहां सब्जियों के दाम भी मालूम किए।

राहुल गांधी जब बाजार पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ लग गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने राहुल गांधी के दौरे का एक वीडियो पोस्ट किया है। वहीं, कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जननायक राहुल गांधी जी ने आज दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं से मुलाकात की। राहुल जी ने उनकी समस्याओं को जाना और समझा। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।

राहुल गांधी ने आजादपुर मंडी का दौरा ऐसे समय किया है जब बारिश और बाढ़ के कारण सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। टमाटर के दाम इतने ऊंचे हैं कि यह आम आदमी की पहुंच से लगभग बाहर हो गया है। सब्जियों की इस कमरतोड़ कीमत को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है।

हाल ही में एक सब्जी विक्रेता का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे राहुल गांधी ने भी अपने हैंडल से ट्वीट किया था। इस वीडियो में सब्जी विक्रेता रामेश्वर टमाटर की कीमतों से भावुक हो जाते हैं और खाली दुकान लेकर खड़े हो जाते हैं। जब रिपोर्टर उनसे पूछती है कि आप टमाटर लेने आये थे? जवाब में रामेश्वर कहते हैं हां, लेकिन कीमत सुनकर खरीदने की हिम्मत नहीं होती।

राहुल गांधी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा था, ”देश को दो हिस्सों में बांटा जा रहा है, एक तरफ ताकतवर लोग हैं जिन्हें सरकार का समर्थन प्राप्त है और दूसरी तरफ आम भारतीय हैं जिनकी पहुंच से सब्जियों जैसी बुनियादी चीज़ भी ख़त्म हो गई है। हमें अमीर और गरीब के बीच की खा को भरना है और इनके आंसुओं को पोंछना है।

इससे पहले राहुल गांधी ने हरियाणा के एक गांव में खेत में पहुंच कर मजदूरों से मिलकर सबको चौंका दिया था। वहां राहुल गांधी ने खेतों में काम कर रहे मजदूरों से बात की, धान के पौधे तोड़े और उनके साथ खाना खाया। फिर उन्हें दिल्ली बुलाकर उनका सम्मान भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles